राजस्थान

rajasthan

सिरोही में सर्दी का सितम : ठंड से कांपा Mount Abu, -3 डिग्री पहुंचा तापमान...

By

Published : Jan 10, 2022, 10:31 AM IST

Cold Attack in Sirohi
माउंट आबू में माइनस 3 डिग्री पहुंचा पारा ()

राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Cold in Hill Station Mount Abu) में अब सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सोमवार को पारे में भारी गिरावट देखने को मिली.

सिरोही. माउंट आबू में सर्दी का सितम (Cold Wave in Mount Abu) जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारे में गिरावट देखने को मिली. न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री (Temperature Below Freezing Point in Mount Abu) दर्ज किया. पारे में गिरावट के बाद के माउंट आबू में चारों ओर बर्फ नजर आई. ठिठुरन के चलते लोगों की दिनचर्या में इसका असर दिखाई दे रहा है.

सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले दो दिनों से फिर सर्दी अपना सितम (Mount Abu Shivers) ढा रही है. न्यूनतम तापमान जमावा बिंदु के तीन डिग्री नीचे पहुंच चूका है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं और घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, माउंट आबू पहुंचे पर्यटक (Tourists in Mount Abu) इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

सिरोही में सर्दी का सितम...

रविवार को न्यूनतम तापमान जहां माइनस 2 डिग्री दर्ज किया था तो सोमवार को एक डिग्री और गिरावट देखने को मिली और पारा -3 डिग्री जा पंहुचा. तापमान में हुई जबरदस्त गिरावट (Cold in Hill Station Mount Abu) से लोगों को धुजनी छूट गई है. कड़ाके की सर्दी को जद में आए माउंट आबू में मैदानी इलाकों, घरों के बाहर खुले में रखे पानी, कारों की छत, नक्की लेक पर खड़ी बोट सहित कई जगह बर्फ देखने को मिली.

पढ़ें :Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

पढ़ें :जमा हिल स्टेशन: पारा @0, कड़ाके की ठण्ड से छूटी धुजनी

माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक बर्फ को देख रोमांचित हो गए. बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आए. लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, पर्यटक गर्म कपड़ों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. माउंट आबू में बीती रात 2022 की सबसे सर्द रात रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details