राजस्थान

rajasthan

Road accident in Kota: शादी ने जा रहे मां और बेटे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर... मां की मौत, बेटा घायल

By

Published : Nov 28, 2021, 6:13 PM IST

Road accident on Kota bypass
कोटा बाईपास पर सड़क दुर्घटना

कोटा बाईपास पर आज एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman died in Road accident on Kota bypass) हो गई. जबकि एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. दोनों एक ही बाइक पर जा रहे थे. घायल को एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में भर्ती करवाया गया है.

कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर कोटा बाईपास पर आज एक दुर्घटना में एक बाइक सवार महिला की मौत (Woman died in Road accident on Kota bypass) हो गई और एक युवक घायल हो गया. माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से बाइक का एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में बाइक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

सूचना मिलने पर कोटा हैंगिंग ब्रिज टोल नाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक महिला और घायल को एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) लेकर पहुंची. दोनों झालावाड़ जिले के खानपुर इलाके के गोलाना निवासी मां-बेटे हैं. दोनों बूंदी में किसी विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इनमें से मां ममता अहीर (38) पत्नी ब्रजराज की मौत हो गई है, जबकि बेटा सियाराम गंभीर घायल है. सियाराम को सीपीआर रूम में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:Jaipur News: खाना बनाने के विवाद में मजदूर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, हादसा हैंगिंग ब्रिज के सकतपुरा टोल नाके से 300 मीटर आगे हुआ है. हैंगिंग ब्रिज टोल नाके के मैनेजर अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर वह मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में बाइक आगे की तरफ से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक के सिर और मुंह की तरफ ज्यादा चोटें आई हैं. सियाराम ने बताया कि उनके जानने वाले बाइक से उसी रास्ते जा रहे थे. उन्हें फोन कर बुलाया. वे भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details