ETV Bharat / state

अजमेर में 2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार - Patwari arrested in bribe

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 6:10 PM IST

अजमेर के अराई में एसीबी ने ​एक रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ा है. वह परिवादी से दो हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी एक हजार रुपए पहले ले चुका था.परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की.

Patwari arrested taking bribe of Rs 2 thousand in Ajmer
2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार (photo etv bharat ajmer)

अजमेर. जिले के अराई तहसील में एक पटवारी 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. अजमेर में एसीबी की स्पेशल यूनिट ने यह कार्रवाई की है.पटवारी राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण की एवज में परिवादी से 3 हजार रुपए मांग कर उसे परेशान कर रहा था.

अजमेर एसीबी की स्पेशल यूनिट में उप अधीक्षक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि परिवादी से मिली शिकायत का सत्यापन किया गया. उसके बाद आरोपी पटवारी के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि अराई तहसील के गागुन्दा पटवार मंडल के पटवारी सरदार सिंह को परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पारिवाद की शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी सरदार सिंह परिवादी से एक हजार रुपए वसूल कर चुका है. उन्होंने बताया कि परिवादी ने पटवारी के खिलाफ अजमेर एसीबी की स्पेशल यूनिट को शिकायत दी थी.

पढ़ें: जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब सीबीआई की एंट्री, केस दर्ज

परिवादी का आरोप था कि राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण की एवज में पटवारी सरदार सिंह तीन हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा है. उपाधीक्षक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रकरण में फिलहाल किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है. अनुसंधान में यदि किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.