राजस्थान

rajasthan

डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

By

Published : Aug 15, 2023, 11:38 AM IST

स्वाधीनता दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय पर तिरंगा झंडा फहराया. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया.

Rajasthan DGP Umesh Mishra
राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा

जयपुर.आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने डीजी (कानून- व्यवस्था) राजीव शर्मा और आईजी (मुख्यालय) अशोक कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया. उन्होंने एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

अपने संबोधन में डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से सदैव सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ काम करने, निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और सेवा की भावना बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य व सूझबूझ से काम कर आमजन का विश्वास हासिल करना सबसे महत्वपूर्ण है.

इन्हें मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक :अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया और ज्ञान प्रकाश नवल, पुलिस निरीक्षक देवेंद्र, छतर सिंह व पूरण सिंह राजपुरोहित, उप निरीक्षक मधु कंवर, सुजाना राम और भवानी शंकर को केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किया. डीजीपी ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बधाई दी.

पढ़ें ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

ये हुए डीजीपी डिस्क से सम्मानित :डीजीपी मिश्रा ने मिश्रा ने एडीजी (सिविल राइट्स) स्मिता श्रीवास्तव, एडीजी (इंटेलिजेंस) एस. सेंगथिर, एडीजी (एसडीआरएफ) आलोक कुमार वशिष्ठ, डीआईजी डॉ. रवि, डीआईजी जगदीश चंद्र शर्मा, डीआईजी प्रीति जैन, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा और एसपी नारायण टोगस को डीजीपी डिस्क प्रदान की.

इन्हें मिला प्रशंस्ति पत्र :डीजीपी ने इस अवसर पर निजी सहायक रविकांत शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी त्रिलोक कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार बैरवा, वरिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश रोथान, कनिष्ठ सहायक सोमराज भादू, कनिष्ठ सहायक किरण कुमार, कनिष्ठ सहायक मनीष सिंह सोलंकी और कनिष्ठ सहायक निखिल भार्गव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

पढ़ेंIndependence Day 2023 : पहली बार तिरंगे के रंग में जगमगाता दिखा कोटा बैराज, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details