ETV Bharat / state

ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 5:49 PM IST

CM gehlot salutes to national tricolor in jaipur
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ध्वज को सलामी देते हुए

प्रदेश की जनता ने साल 2018 को राज्य के प्रथम सेवक के रूप में सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. 5 साल में सिर्फ तीन साल ही योजनाबद्ध काम करने के लिए मिले. मैं जनता का ट्रस्टी हूं, मेरा उद्देश्य जनता के पैसे को जनता के कल्याण में समर्पित करना है. यदि कोई उसकी अनावश्यक आलोचना करता है, तो उसकी चिंता नहीं. ये कहना है प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत का.

ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील

जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15वीं बार बतौर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. वहीं राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के वीर शहीदों के साथ-साथ इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को नमन किया. साथ ही राज्य की उपलब्धियां बताते हुए राज्य सरकार की ओर से बीते 5 सालों में चलाई गई योजनाओं को भी गिनाया. साथ ही पूर्वर्ती बीजेपी सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार के तुलनात्मक आंकड़े भी पेश किए. यूं कहे तो मुख्यमंत्री ने जनता के सम्मुख अपनी सरकार का लेखा जोखा रखा.

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं :
1-रामगढ़ बांध सूख गया और इसके अस्तित्व पर संकट आ गया। जयपुर की ये पहचान बरकरार रहे इसके लिए रामगढ़ बांध को ईआरसीपी के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा. इस पर 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे जयपुर जिले के आंधी, जमवारामगढ़, आमेर, विराटनगर, जालसू, गोविन्दगढ़, शाहपुरा, पावटा, कोटपूतली ब्लॉक, अलवर जिले के थानागाजी और बानसूर ब्लॉक्स के लिए पेयजल योजना बनाई जा सकेगी.

2- ईआरसीपी की डीपीआर में पहले 26 बांध शामिल किए गए थे. इसमें अब दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और अलवर जिले के 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़ते हुए उन्हें भरा जाएगा. इस परियोजना की लागत 1665 करोड़ रुपए बढ़ेगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

CM Gehlot reviewing parade
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत परेड का रिब्यू करते हुए

पढ़ें Independence Day 2023 : ध्वजारोहण की 76 सालों से चली आ रही यह परंपरा, रात 12 बजे फहराता है तिरंगा

3-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
4- सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को अब ₹5000 और प्रशस्ति पत्र मिल रहे हैं. अब इस सम्मान राशि को बढ़ाकर ₹10,000 करने की घोषणा की गई है. कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होने पर पुलिस की सहायता करने वाले लोगों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाएगी.
5- इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख बालिकाओं व महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इस योजना के अगले चरण में बजट घोषणा के मुताबिक करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे.

Students participating in independence day parade
स्कूली बैंड परेड में भाग लेते हुए

देखेंं Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुछ ऐसा दिखा उदयपुर का सिटी पैलेस, देखें वीडियो

पुलिस संबधित घोषणाएं :

1-सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष 'राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल' दिया जाएगा.

2- पुलिस में वर्षों से चली आ रही प्रमोशन प्रणाली में बदलाव की घोषणा.

3-कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति भी समयबद्ध डीपीसी के माध्यम से होगी.

Artists performing cultural program on independence day
महिलाएं मटका के साथ डांस करती हुईं

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. वहीं, कार्यक्रम में सीएम के संबोधन के बाद पुलिस बैंड, सेना बैंड और स्कूल बैंड का वादन हुआ. इस दौरान सेना के जवानों ने घुड़सवारी पर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. वहीं 200 लोक कलाकारों और 1500 छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए समारोह स्थल पर हर एक को अपने साथ घूमने पर मजबूर कर दिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री भी इन तस्वीरों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे. मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, स्टेडियम के चारों तरफ स्कूली छात्रों ने राज्यस्तरीय समारोह का लुफ्त उठाया. इससे पहले अमर जवान ज्योति पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया और यहां विजिटर्स बुक में प्रदेशवासियों के नाम बधाई संदेश लिखा.

Last Updated :Aug 15, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.