Independence Day 2023 : पहली बार तिरंगे के रंग में जगमगाता दिखा कोटा बैराज, देखिए वीडियो

By

Published : Aug 15, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 11:09 AM IST

thumbnail

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की कई ऐतिहासिक इमारतें और सरकारी कार्यालय तिरंगे रंग की रोशनी से सजाए हुए हैं. इसी क्रम में जल संसाधन विभाग ने कोटा बैराज को तिरंगे की रोशनी से जगमग करवाया है और इसका वीडियो भी शूट करवाया है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता भारत रत्न गौड़ ने बताया कि बैराज को बने 63 साल से ज्यादा हो गए है. इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पहली बार कोटा बैराज को तिरंगे के रंग में लाइटिंग के जरिए जगमग करवाया है. इसको देखने के लिए भी रात के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. उनका कहना है कि एक-दो दिन इस तरह की रोशनी बैराज पर रखी जाएगी. इसके लिए बैराज के 17 गेट पर 250 के करीब लाइट लगवाई है. इसके लिए बीते कई दिनों से इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे. बैराज की अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों तरफ तिरंगा नजर आ रहा है. ऐसे में अपस्ट्रीम में पानी में भी तिरंगे का प्रतिबिंब देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.