राजस्थान

rajasthan

कोटा: यूआईटी ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, विरोध के बाद भी नहीं रुकी कार्रवाई

By

Published : Jan 27, 2020, 7:57 PM IST

कोटा में सोमवार को यूआईटी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा जगहों पर से अतिक्रमण को हटाया. साथ ही कई जगहों पर लोगों ने इसका विरोध किया. लेकिन फिर भी यूआईटी ने अपना काम जारी रखा.

यूआईटी की बड़ी कार्रवाई, UIT's big action
यूआईटी ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

कोटा.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा दौरे के दौरान नगर विकास न्यास के अधिकारियों को अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. ऐसे में सोमवार को यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई का नेतृत्व यूआईटी थाने के पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने किया.

यूआईटी ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

इस दौरान उन्होंने 80 फिट रोड पर बारां रोड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण की कार्रवाई की. कई लोगों के कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही विरोध के दौरान भी कार्रवाई जारी रही. करीब 100 से ज्यादा जगह पर आज अतिक्रमण की कार्रवाई कुछ घंटे में यूआईटी के दस्ते ने की.

यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 8 दिन पहले ही अतिक्रमण चिन्हित करते हुए सभी लोगों को चेतावनी दे दी थी कि वह अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में आज उनको तोड़ दिया गया है.

पढ़ेंः गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह पर सतीश पूनिया ने उठाए सवाल...कहा- जो सवालों के घेरे में उन्हें ही सम्मान से नवाजा

सैकड़ों जगह हुआ विरोध

अतिक्रमण हटाने पहुंचे यूआईटी के दस्ते के साथ काफी संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान भी थे, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. हालांकि एक जगह पर यूआईटी के दस्ते को विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन मौजूद जाब्ते ने लोगों से समझाइश की और अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रही. एक-दो जगह तो अतिक्रमी मीडियाकर्मियों से भी उलझ गए.

विरोध पर पहले नापा, फिर तोड़ दिया

यूआईटी का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था. इसी दौरान एक निजी नर्सिंग होम संचालक अधिकारियों से उलझ गया. साथ ही अतिक्रमण नहीं होने का हवाला दिया. ऐसे में पहले यूआईटी के दस्ते ने फीते से नपाई की. इसके बाद अतिक्रमण मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को तोड़ दिया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: इस सरकारी स्कूल में बच्चों के पोषाहार के लिए 'मास्टरजी' उगाते हैं ऑर्गेनिक सब्जियां

चौड़ी लगने लगी है सड़क

80 फीट सड़क पर लोगों ने करीब 5 से 10 फीट आगे तक अतिक्रमण सैकड़ों जगह पर किया हुआ था. जिससे सड़क सकरी लगने लगी थी, यहां पर बीच में डिवाइडर अभी हाल ही में नई सड़क निर्माण के दौरान बनाया गया है. जिससे समस्या बढ़ गई थी. दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने से आए दिन, इस सड़क पर जाम हो जाता था. ऐसे में आज जब यूआईटी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, तो सड़क चौड़ी लगने लगी है.

Intro:यूआईटी ने 80 फिट रोड पर बारां रोड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को कार्रवाई कर दी. कई लोगों के कच्चे पक्के अतिक्रमण को हटाया गया है, साथ ही विरोध के दौरान भी कार्रवाई जारी रही. करीब 100 से ज्यादा जगह पर आज अतिक्रमण की कार्रवाई कुछ घंटे में यूआईटी के दस्ते ने की.


Body:कोटा.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा दौरे के दौरान नगर विकास न्यास के अधिकारियों को अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. ऐसे में आज से यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई का नेतृत्व यूआईटी थाने के पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने किया. इस दौरान उन्होंने 80 फिट रोड पर बारां रोड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को कार्रवाई कर दी. कई लोगों के कच्चे पक्के अतिक्रमण को हटाया गया है, साथ ही विरोध के दौरान भी कार्रवाई जारी रही. करीब 100 से ज्यादा जगह पर आज अतिक्रमण की कार्रवाई कुछ घंटे में यूआईटी के दस्ते ने की. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 8 दिन पहले ही अतिक्रमण चिन्हित करते हुए सभी लोगों को चेतावनी दे दी थी कि वह अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में आज उनको तोड़ दिया गया है.

सैकड़ों जगह हुआ विरोध
अतिक्रमण हटाने पहुंचे यूआईटी के दस्ते के साथ काफी संख्या में पुलिस बल व होमगार्ड के जवान भी थे, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. हालांकि एक तो जगह पर यूआईटी के दस्ते को विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन मौजूद जाब्ते ने लोगों से समझाइश की और अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रही. एक-दो जगह तो अतिक्रमी मीडियाकर्मियों से भी उलझ गए.

विरोध पर पहले नापा, फिर तोड़ दिया
यूआईटी का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था. इसी दौरान एक निजी नर्सिंग होम संचालक अधिकारियों से उलझ गया. साथ ही अतिक्रमण नहीं होने का हवाला दिया. ऐसे में पहले यूआईटी के दस्ते ने फीते से नपाई की. इसके बाद अतिक्रमण मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को तोड़ दिया.


Conclusion:चौड़ी लगने लगी है सड़क
80 फीट सड़क पर लोगों ने करीब 5 से 10 फीट आगे तक अतिक्रमण सैकड़ों जगह पर किया हुआ था. जिससे सड़क सकरी लगने लगी थी, यहां पर बीच में डिवाइडर अभी हाल ही में नई सड़क निर्माण के दौरान बनाया गया है. जिससे समस्या बढ़ गई थी. दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने से आए दिन इस सड़क पर जाम हो जाता था. ऐसे में आज जब यूआईटी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. तो सड़क चौड़ी लगने लगी है

बाइट-- आशीष भार्गव, सीआई, यूआईटी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details