राजस्थान

rajasthan

Railways Minister on privatisation: निजीकरण पर बोलीं रेल राज्य मंत्री- भारत सरकार की अपनी पटरी और स्टेशन, केवल पीपीपी पर चलेंगी ट्रेन

By

Published : Jan 5, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:39 PM IST

रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश का रेलवे के निजीकरण पर कहना (Railways Minister on privatisation) है कि आधारभूत ढांचा और सुविधाएं भारत सरकार के हैं. इन पर कोई ट्रेन चलाना चाहे, तो उसका सहयोग किया जाएगा. पीपीपी मॉडल पर स्टेशनों पर मॉल, होटल और रेस्टोरेंट बनवाएं जा रहे हैं.

रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश
रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश

कोटा. रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश का कहना है कि भारत सरकार की अपनी पटरी, स्टेशन एवं सुविधाएं हैं. इस पर निजीकरण नहीं किया जा सकता. हालांकि अगर पटरी पर कोई ट्रेन चलाना चाहते हैं, तो उसका सहयोग करेंगे.

कोटा में मीडिया से बातचीत में जरदोश ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर मॉल, होटल और रेस्टोरेंट बनवाएं जा रहे हैं. रेलवे के आसपास बहुत सारी जगह भी है. उसको भी पीपीपी मॉडल पर विकसित कर रहे हैं. ये सभी सुविधाएं विकसित की जाएगी. इसके लिए पॉलिसी बनाई जा रही है. निजीकरण बिल्कुल भी नहीं होगा.

निजीकरण पर बोलीं रेल राज्य मंत्री- भारत सरकार की अपनी पटरी और स्टेशन, केवल पीपीपी पर चलेंगी ट्रेन

पढ़ें:Kota: सोगरिया स्टेशन का लोकार्पण, चेन पुलिंग करने वाले पर सीसीटीवी से रहेगी ड्राइवर की नजर...3 मेमू ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल दिखा किया रवाना

उन्होंने कहा कि स्टेशन शहर के बीचोंबीच होता है. लोगों को वहां पर अगर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है. ऐसे में पीपीपी मोड पर ऐसे स्टेशनों को हम डेवलप कर रहे हैं. अभी जो 130 की स्पीड पर ट्रेनें चल रही है, उन्हीं की स्पीड को 160 किया जाएगा. हम फ्रेट कोरिडोर को भी बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि हैवी इंडस्ट्री से सीधे ही रेलवे लाइन कनेक्ट की जाए और रेलवे की आमदनी को बढ़ाया जाए.

पीपीपी मॉडल पर ही इकनिया और कोटा स्टेशन (Kota station developed on PPP mode) को विकसित किया जाएगा. जिसमें कोटा स्टेशन पर 185 और डकनिया पर 85 करोड़ का खर्चा होगा. 19 साल से अटकी हुई रामगंजमंडी भोपाल परियोजना के सवाल पर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 470 करोड़ रुपए इस योजना के लिए दिया है. इसको जल्द ही पूरा करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:Invest Rajasthan 2022 Summit : कोटा इनवेस्ट समिट में 1700 करोड़ के प्रोजेक्ट, एमओयू के जरिए 7400 लोगों को मिलेगा रोजगार

पर्यटन को देखते हुए चलाई जा सकती है पीपीपी मोड पर ट्रेन

जरदोश ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें सभी मंत्रालयों को टारगेट दिए हैं. ऐसे में रेलवे ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अभी एक ही ट्रेन वाराणसी से दिल्ली और कटरा के बीच चल रही है. अब 75 स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा.

पढ़ें:Top Class facilities in Kota Hostels : यहां स्ट्रेस मैनेजमेंट से लेकर बच्चे की पूरी मॉनिटरिंग, होटल के बराबर VVIP सुविधाएं भी

साथ ही उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. नवसारी में बुलेट ट्रेन का पहला टावर खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट ट्रेन अभी चलाई गई है. इसी तरह से राजस्थान में भी धार्मिक मंदिर बहुत है. साथ ही पर्यटन की भी पर्याप्त संभावनाएं हैं. ऐसे में उनके अनुसार भी ट्रेन चल सकती हैं. रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि 2000 में जब पार्षद थीं, तब कोटा आई थीं और उसके बाद 2022 में 21 साल बाद आई हूं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details