राजस्थान

rajasthan

Fraud arrested in Jodhpur: चेक बुक हथियाकर खाते से रुपए पार करने का मामला, महिला बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 6:43 PM IST

Three Fraud Arrested In Jodhpur
चेक बुक हथियाकर खाते से रुपए पार के मामले में तीन गिरफ्तार

जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस ने चेक बुक हथियाकर खाते से रुपए पार करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला बैंककर्मी सहित तीन आरोपियों (Three Fraud Arrested In Jodhpur) को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर. सरदारपुरा थाना पुलिस ने एक्सिस बैंक के ग्राहकों की चेक बुक हथियाकर रुपए पार कर धोखाधड़ी करने के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए महिला बैंककर्मी सहित तीन लोगों को (Three Fraud Arrested In Jodhpur) गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी दिनेश लखावत के अनुसार गत अक्टूबर माह में सरदारपुरा थाने में भीलवाड़ा के जहाजपुरा निवासी पूर्व सैनिक के जोधपुर एक्सिस बैंक के खाते से चेक लगाकर 6 लाख रुपए से ज्यादा निकालने का मामला दर्ज हुआ था. साथ ही एक व्यवसायी हेमंत जैन ने अपने अंकल के खाते से 6 लाख रुपए की राशि निकालने का मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें.Theft Case in Jaipur : सूने मकानों को निशाना बना चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवरात और नकदी...

जहाजपुर निवासी पूर्व सैनिक के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाय की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र छंगाणी और बैंक के पूर्व कर्मचारी धर्मवीर भाटी को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ में सामने आया कि बैंक से चेक बुक उड़ाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जमानत मिल गई थी.

वहीं पुलिस की व्यावसायी हेमंत जैन की रिपोर्ट में जांच जारी थी. इस प्रकरण में भी शैलेंद्र छंगाणी व धर्मवीर की मिलीभगत सामने आई है. जबकि पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी के मामले में बैंक कर्मचारी एश्वर्या बोड़ा का नाम सामने आया. जिसपर कार्रवाई हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details