राजस्थान

rajasthan

अधिकारी-कर्मचारी 'गायब' : हेरिटेज महापौर ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण, ऑफिस टाइम के 1 घंटे बाद तक भी सीट पर नहीं मिले अधिकारी-कर्मचारी

By

Published : Jul 23, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 3:01 PM IST

हेरिटेज महापौर ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण
हेरिटेज महापौर ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में अधिकारी-कर्मचारियों की लेटलतीफी की कलई खुल गई. काफी दिन से मिल रही शिकायतों पर शुक्रवार को महापौर मुनेश गुर्जर ने मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. महापौर ने रजिस्टर जब्त कर लिया. इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. महापौर के इस औचक निरीक्षण में निगम प्रशासन की लेटलतीफी उजागर हो गई. उपायुक्त से लेकर अधिकारी ऑफिस टाइम के 1 घंटे बाद तक भी सीट से नदारद रहे.

जयपुर. नगर निगम का ऑफिस टाइम सुबह 9:30 बजे से 6:00 बजे तक का है. लेकिन शुक्रवार को महापौर के औचक निरीक्षण में 10:30 बजे तक भी अधिकारी-कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिले.

महापौर मुनेश गुर्जर के औचक निरीक्षण में पशु प्रबंधन शाखा पूरी तरह खाली दिखी. उद्यान शाखा में भी अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिले. इसके अलावा कार्मिक राजस्व और विद्युत शाखा के अधिकारी-कर्मचारी भी मुख्यालय पर देरी से पहुंचे. आलम ये था कि महापौर के औचक निरीक्षण में महज लेखा शाखा और नागरिक सेवा केंद्र का कमरा ऐसा था, जिसमें कर्मचारियों की पूरी संख्या मौजूद थी.

निगम में mayor in action

अपने औचक निरीक्षण को लेकर महापौर ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम में आम जनता की सुनवाई नहीं होने की लगातार शिकायत मिलती है. उनके फोन अटेंड नहीं होते. फाइलें टेबल से मूव नहीं हो रहीं. एक टेबल पर ही 10 से 15 दिन तक फाइल पड़ी रहती है. जबकि निर्देश दिए हुए हैं कि 3 दिन से ज्यादा समय तक एक टेबल पर फाइल नहीं रहनी चाहिए.

महापौर ने कहा कि औचक निरीक्षण में सामने आया कि कोई स्टाफ 10:00 बजे आ रहा है, तो 10:30 बजे और 11:00 बजे तक भी आधा स्टाफ नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस तरह काम नहीं चलेगा, जब तक समय के पाबंद नहीं होंगे, तब तक काम ठीक तरीके से नहीं हो सकते.

पढ़ें- Special : 2025 के बजाए 2035 तक खिंचता दिख रहा 'विरासत' बसाने का प्रोजेक्ट

अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ही हेरिटेज निगम की हालत खराब है. हर शाखा के उपायुक्त समय पर आएंगे, तो उनके नीचे का स्टाफ समय पर आएगा. जब तक अधिकारी टाइम के पंक्चुअल नहीं होंगे, तब तक इस तरह के औचक निरीक्षण चलते रहेंगे. फिलहाल सभी शाखाओं के रजिस्टर मंगवा लिए गए हैं, और सभी की उपस्थिति और टाइम की जांच की जाएगी.

जहां तक उपायुक्तों की बात है सभी को समय पर आने के लिए पाबंद किया जाएगा और यदि अधिकारी-कर्मचारी समय पर नहीं आ सकते तो घर बैठें. हालांकि महापौर के बयान में उन्होंने ऑफिस टाइम 8:30 बताया. ऐसे में या तो महापौर को भी ऑफिस टाइम की जानकारी नहीं या फिर उनकी अपेक्षाएं ज्यादा हैं.

कुछ अधिकारियों ने देरी से आने का तर्क दिया कि निगम कमिश्नर अवधेश मीणा, एडिशनल कमिश्नर मुकुट बिहारी और स्वास्थ उपायुक्त आशीष कुमार सभी जोन में नालों की सफाई का काम देखने के लिए निकले थे. जिसमें जोन के उपायुक्त और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. महापौर के निरीक्षण से पहले गुरुवार को ही ये प्लान तय कर लिया गया था.

Last Updated :Jul 23, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details