राजस्थान

rajasthan

पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने ऐसे किया लूट का प्रयास, देखिए वीडियो

By

Published : Sep 14, 2022, 1:38 PM IST

Loot Case in Jaipur
पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने किया लूट का प्रयास

राजधानी जयपुर में पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास (miscreants tried to rob in police uniform) किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में मंगलवार शाम चार बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में लूट की घटना करने का प्रयास (miscreants tried to rob in police uniform) किया. लेकिन महिला के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने करधनी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया यह घटना मंगलम सिटी स्थित शीतल रेजीडेंसी की है. जहां अलवर निवासी भंवर सिंह परिवार सहित रहता है, जिसकी ट्राइटन मॉल में दुकान है और प्रॉपर्टी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कार सवार 4 बदमाश मंगलवार शाम को उसके घर के बाहर पहुंचे. एक बदमाश गाड़ी में रुक गया बाकि तीन घर में घुस गए. बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और बगल में पिस्टल भी लगा रखी थी. बदमाशों ने भंवर की पत्नी से उसके पति के बारे में बातचीत की पानी पीया और अचानक महिला का हाथ पकड़ा तो वह चिल्लाई.

पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने ऐसे किया लूट का प्रयास

महिला के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग उसकी घर की तरफ मौके पर पहुंच गए, तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिला ने भंवर सिंह को फोन कर घर बुलाया और रात को ही पुलिस थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस रेजीडेंसी में लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें:Loot in Bharatpur: बदमाशों ने व्यापारी को बनाया बंधक, लाखों रुपए और समान लूटकर फरार

मानसरोवर में भी किया बदमाशों ने प्रयास: इसी प्रकार से मंगलवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन एक घर में घुसने का प्रयास किया. हालांकि महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए घर का मुख्य दरवाजा नहीं खोला और पति के घर आने के बाद दोनों व्यक्तियों को आने के लिए कहा. बदमाश अपने साथ एक रजिस्टर लेकर आए थे और उस में कुछ जानकारी नोट करने का झांसा देकर घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे.

महिला की ओर से मुख्य दरवाजा खोलने से इनकार करने पर पुलिस की वर्दी में मौजूद बदमाश ने महिला को धमकी भी दी और फिर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से चले गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. करधनी और मानसरोवर में पुलिस की वर्दी पहन कर आए बदमाश एक ही गैंग से हैं या अलग-अलग गैंग से हैं पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details