राजस्थान

rajasthan

स्पीकर जोशी ने कहा- सदन में किस संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, मदन दिलावर ने कहा- मैं एससी का विधायक हूं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा

By

Published : Mar 15, 2021, 3:23 PM IST

Rajasthan Legislative Assembly Proceedings, राजस्थान विधानसभा
सीपी जोशी ने मदन दिलावर को लगाई फटकार

राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने स्थगन के जरिए बेमौसम हो रही बरसात से फसलों को हुए नुकसान का मामला उठाया. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बैठने को कह दिया, जिससे नाराज दिलावर ने ये कह दिया कि मैं अनुसूचित जाति का विधायक हूं, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने स्थगन के जरिए बेमौसम हो रही बरसात से फसलों को हुए नुकसान का मामला उठाया. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बैठने को कह दिया, जिससे नाराज दिलावर ने ये कह दिया कि मैं अनुसूचित जाति का विधायक हूं, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है.

सीपी जोशी ने मदन दिलावर को लगाई फटकार

ऐसे में स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को गुस्सा आ गया और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप आसन पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जोशी ने यह भी कहा कि आप इतने सीनियर विधायक हैं और इस तरह से क्या संदेश देना चाह रहे हैं. इस बीच जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को कहा कि इस तरह की बातें सदन में बर्दाश्त नहीं होंगी और फिर जोशी ने दिलावर को बोलने का मौका नहीं दिया और बैठा दिया.

यह भी पढ़ेःराजस्थान विधानसभा : मंत्री ने माना कि नहीं खुले पशु चिकित्सालय, नंदी शालाओं को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

आप मुझे टोरलेट न करें- जोशी

जोशी ने दिलावर को चेतावनी भी दी और कहा कि आप मुझे टोलरेट नहीं कर सकते. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से भी कहा कि मैं दिलावर को आखिरी चेतावनी दे रहा हूं फिर भी यह बैठे-बैठे बोल रहे हैं, आखिर किस संस्कृति को बढ़ावा देना चाह रहे हैं. काफी देर तक मामला चलता रहा फिर कहीं जाकर शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details