राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

By

Published : Nov 3, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 7:40 PM IST

Diwali Wishes
Diwali Wishes

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी दीपावली पर देश-प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामना दी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहोलत ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की है.

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है. दीपोत्सव का यह पर्व सबके जीवन में खुशियां लेकर आए. उन्होंने आह्वान किया है कि वे इस पुनीत अवसर पर सामाजिक समरसता, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ दीन-दुखी लोगों के जीवन में उजाला भरने का संकल्प लें. इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से यह अपील भी की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं.

राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने भी दी बधाई

राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने देश और प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जीवन का वास्तविक आनंद देने में ही निहित है, इसलिए हमें इस अवसर पर दूसरों के जीवन में उमंग और खुशियां भरने का संकल्प लेना चाहिए.

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का पर्व जीवन से अंधकार और निराशा को दूर कर उत्साह, उल्लास और नई ऊर्जा का संचार करता है. उन्होंने इस अवसर पर मां लक्ष्मी से सभी को धन-धान्य, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करने की कामना की है.

पढ़ें:कम लागत में बढ़ी सौगात! जयपुर में बनेंगे नई तकनीक से लैस 3 जीआईएस सब स्टेशन, दावा- ट्रिपिंग से मिलेगी राहत

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. डॉ. जोशी ने कहा कि दीपों के पर्व दीपावली को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं. यह पर्व सभी लोगों के जीवन में खुशहाली लाए.

Last Updated :Nov 3, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details