राजस्थान

rajasthan

Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

By

Published : Nov 13, 2021, 10:13 AM IST

Firm Of Thugs
नहीं गली 58 लाख की दाल!

जयपुर से ठगी के दो मामले चर्चा में है. पहले में एक व्यापारी की दाल ही नहीं गलने दी गई तो दूसरे में बुजुर्ग को चालबाजी का शिकार Cyber Thugs ने बनाया. Thugs के एक Firm ने शातिराना अंदाज में 58 लाख रुपए की चपत एक दलहन व्यापारी को लगा दी. अच्छी खासी राशि गंवाने के बाद पीड़ित ने पुलिस (Jaipur Police) में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानें क्या है पूरा मामला!

जयपुर: राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके (Vishvakarma Industrial Area) में दाल का व्यापार करने वाले एक व्यापारी से 58 लाख रुपए की दाल उधार ले, फर्म में आग लगा दी और फर्म बंद कर शहर छोड़कर फरार हो गए. ठगी के संबंध में पीड़ित व्यापारी मुकेश कुमार हल्दिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि विश्वकर्मा रोड नंबर 14 स्थित एक फर्म के संचालक विजय कुमार साबू, कविता साबू और मोहित साबू ने मिलकर दाल का बड़ा व्यापार करने का झांसा दिया. पहले कम मात्रा में दाल ली गई जिसका पेमेंट भी फर्म ने कर दिया. इस प्रकार से व्यापारी का विश्वास हासिल करने के बाद ठगों ने 58 लाख रुपए की कीमत की विभिन्न प्रकार की दालें उधार लेकर उन्हें बाहर भेजने का झांसा दिया.

ठगों ने जल्द ही सौदा होने पर दाल की कीमत चुकाने का आश्वासन दिया और अपनी फर्म में आग लगाकर और फर्म बंद कर फरार हो गए. जब पीड़ित व्यापारी ने ठगों से संपर्क करने का प्रयास किया तो तीनों के ही मोबाइल बंद आए. जब पीड़ित व्यापारी ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि ठग अनेक व्यापारियों से लाखों रुपए की कीमत का सामान उधार लेकर फरार हुए हैं. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने ठगी का मामला (Fraud Case) दर्ज कराया और पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 व 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- जन जागरण अभियान: राजस्थान में 20 नवंबर तक का कार्यक्रम तय, लेकिन संगठन के नेताओं को CM के निर्णय का इंतजार

शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी

राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में साइबर ठगों (Cyber Thugs In Jaipur) ने एक 78 वर्षीय बुजुर्ग को जालसाजी का शिकार बनाया. शेयर मार्केट (Share Market) में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 80 हजार रुपए ठगे गए हैं. ठगी के संबंध में विद्युत नगर निवासी 78 वर्षीय महेश चावला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके मोबाइल पर एक युवती ने फोन कर खुद को शेयर ट्रेडिंग एडवाइजर बताया और शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. फोन करने वाली युवती ने अपना नाम नैना बताया और विभिन्न स्कीम की जानकारी देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती ने पीड़ित की बात विजय शिवप्रसाद नामक व्यक्ति से करवाई. जिसने अपने बैंक खाते में पीड़ित को 80 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा.

ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने ठगों के बताए बैंक खाते में 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. राशि ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने पीड़ित से और राशि की मांग की. शक होने पर जब पीड़ित ने ठगों की बताई शेयर मार्केट ट्रेडिंग कंपनी (Share Market Trading Company) के बारे में जानकारी जुटाई तो उस तरह की कोई भी कंपनी के नहीं होने का पता चला. इस पर जब पीड़ित ने ठगों से संपर्क कर उसकी राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो ठगों ने राशि वापस लौटाने से मना कर दिया और अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए.

इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details