राजस्थान

rajasthan

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लगाया था करोड़ों रुपए लेने का आरोप

By

Published : Jun 10, 2022, 4:54 PM IST

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के द्वारिका से विधायक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ जयपुर के जालूपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस संबंध में आरएलपी विधायकों ने ​हाल ही में थाने में शिकायत दी थी. बता दें कि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर राज्यसभा चुनावों में एक उम्मीदवार के समर्थन में आरएलपी विधायकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया (Vinay Mishra allegations on RLP MLAs) था.

FIR against AAP MLA Vinay Mishra in Jaipur for controversial tweets
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लगाया था करोड़ों लेने का आरोप

जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाने में आम आदमी पार्टी के दिल्ली की द्वारिका से विधायक विनय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की 8 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई (FIR against AAP MLA Vinay Mishra in Jaipur) है. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से चंद घंटे पहले पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है.

जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 295-ए, 298, 420, 468, 469, 500, 504 समेत 501-1-सी में केस दर्ज किया गया है. मिश्रा आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी हैं, जिनके खिलाफ दो दिन पहले ही थाने में शिकायत दी गई थी. गौरतलब है कि दो दिन तक शिकायत को रखा गया और उसके बाद उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद थाना पुलिस ने ये केस दर्ज किया है.

पढ़ें:Rajya Sabha Election आप के निशाने पर बेनीवाल और चंद्रा, ट्वीट के जरिए लगाए ये गंभीर आरोप

विनय मिश्रा के खिलाफ आरएलपी पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोला था. आरएलपी पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग और दो अन्य विधायकों ने विनय मिश्रा के खिलाफ जालूपुरा थाने में शिकायत दी थी. दरअसल मिश्रा ने कुछ दिन पहले बिना किसी का नाम लिए तीन एमएलए के लिए कहा था कि वे 40 करोड़ रुपए में बिक रहे (Vinay Mishra allegations of taking money in Rajya Sabha election) हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा था और राम-हनुमान की तुलना की थी. इसके बाद उन्होनें कहा था कि उनके पास सबूत हैं और ये सबूत वक्त आने पर सामने लाएंगे. लेकिन इन बयानों के बाद आरएलपी पार्टी के विधायकों और सांसद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details