ETV Bharat / city

Rajya Sabha Election आप के निशाने पर बेनीवाल और चंद्रा, ट्वीट के जरिए लगाए ये गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:19 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक और राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि "सुना है कि राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने एक न्यूज़ चैनल के मालिक (Vinay Mishra on Subhash Chandra) को राज्यसभा चुनावों में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिए 40 करोड़ (Mishra accused Beniwal of taking 40 crores) लिए हैं.

Vinay Mishra on Subhash Chandra
आप के निशाने पर बेनीवाल और चंद्रा

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के उतरने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी चंद्रा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक और राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोपों की बौछार की.

विनय मिश्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि "सुना है कि राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने एक न्यूज़ चैनल के मालिक (Vinay Mishra on Subhash Chandra) को राज्यसभा चुनावों में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिए 40 करोड़ (Mishra accused Beniwal of taking 40 crores ) लिए हैं." मिश्रा ने इसे बेहद अफसोसजनक बताते हुए यहां तक लिख दिया कि आखिर कब तक चलेगा यह खरीद-फरोख्त का खेल. मंगलवार को एक अन्य ट्वीट में विनय मिश्रा ने लिखा कि "भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को 30 भाजपा विधायकों का समर्थन प्राप्त है और तीन आरएलपी विधायकों का. चंद्रा जी के लोग ताज अरावली होटल में रूम सर्विस स्टाफ द्वारा परस्पर 8 कांग्रेस विधायकों से सीधे संपर्क में हैं. जहां से डील हो रही है, फेल होने की पूरी संभावना है।"

Mishra accused Beniwal of taking 40 crores
आप के निशाने पर बेनीवाल और चंद्रा

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना, कही यह बात - विनय मिश्रा ने मंगलवार को एक ट्वीट कर राज्यसभा चुनाव के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Vinay Mishra commented on Ashok Gehlot) पर भी निशाना साधा. मिश्रा ने लिखा "जिस दृढ़ता और स्फूर्ति के साथ माननीय अशोक गहलोत जी विधायकों को घेरने में लगे हैं, उतनी ही तत्परता के साथ अगर राजस्थान में रेप हत्या और भ्रष्टाचार को रोकने में लगते तो आज यह 9 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं की बलात्कार और हत्या नहीं होती. सरकार के नाम पर कलंक हैं यह लोग"

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार देर शाम अपनी पार्टी के तीनों विधायकों का समर्थन राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को देने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता लगातार हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुखर हो रहे हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी के ट्विटर के जरिए लगाए गए इन आरोपों का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के किसी भी विधायक या पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कोई पलटवार नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.