राजस्थान

rajasthan

Jaipur News: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जासूसी करने वालों के नापाक इरादे कामयाब नहीं होने देंगे- DGP एमएल लाठर

By

Published : Nov 29, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 4:50 PM IST

DGP ML Lather said our intelligence agency is fully alert
डीजीपी एमएल लाठर ने कहा हमारी खुफिया एजेंसी पूरी तरह सतर्क ()

अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और जासूसी को लेकर डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने कहा कि हमारी खुफिया एजेंसी पूरी तरह से सतर्क है. हम दुश्मन देश को किसी भी नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय (Jaipur Police Headquarters) में सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान डीजीपी एमलएल लाठर (DGP ML Lather) मीडिया से रूबरू हुए. अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और जासूसी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसी पूरी तरह से सतर्क है. हम दुश्मन देश को किसी भी नापाक इरदों में कामयाब नहीं होने देंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि विभाग का कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में दलित दुल्हों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने की बढ़ती घटनाओं को लेकर डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने कहा कि यह लोगों की पुरानी मानसिकता है. इसे दूर करने में समय लगेगा.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जासूसी करने वालों के नापाक इरादे कामयाब नहीं होने देंगे- DGP एमएल लाठर

प्रशासन का यह प्रयास रहता है कि इस तरह की घटनाएं न हो और हाल ही में जो (DGP spoke about crimes in Rajasthan) इस तरह की घटनाएं हुई हैं उसमे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.

पढ़ें. Rajasthan Police 8 IPS DGP disk honor: 8 IPS समेत 66 अधिकारी-पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित, यहां देखे नाम

बर्खास्त एसएचओ सीमा जाखड़ (dgp speaks on seema jakhar case) के डांस का वीडियो वायरल होने के सवाल पर एमएल लाठर ने कहा कि विभागीय कार्रवाई करते हुए सीमा जाखड़ को बर्खास्त किया गया है. लेकिन अभी अपराध में उनकी संलिप्तता सिद्ध नहीं हुई है. विभागीय कार्रवाई और क्राइम में लिप्त होना अलग-अलग चीजें हैं. यदि अपराध में उन्हें लिप्त पाया जाता है तो उन्हें जरूर गिरफ्तार किया जाएगा. अभी मामले की जांच चल रही है.

आपराधिक घटनाओं में पुलिस की लिप्तता और इसके ट्रेंड बनने के सवाल पर डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. राजस्थान सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. पुलिस भी इंटरनल विजिलेंस का काम कर रही है. यदि कोई भी पुलिस अधिकारी अपराध में शामिल होगा तो उसे किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा उसकी पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. Theft In Rajasthan : शातिर चोर ने जयपुर और उदयपुर के 5 सितारा होटलों को बनाया निशाना, करोड़ों का माल किया पार

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार बढ़ रही घटनाओं के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि राजस्थान से पाकिस्तान के साथ 1040 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है. यहां सेनाओं के कैंप और एयरपोर्ट बने हुए हैं. साथ ही सेना के एयरबेस भी स्थित हैं. राज्य सरकार की ओर से यहां रिफाइनरी भी बनाई जा रही है.

कोई भी दुश्मन देश ऐसे राज्यों पर सूचना एकत्र करने का प्रयास करता है, लेकिन हमारी केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसी पूरी तरह से सतर्क है. दुश्मन देश के किसी भी नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Nov 29, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details