Theft In Rajasthan : शातिर चोर ने जयपुर और उदयपुर के 5 सितारा होटलों को बनाया निशाना, करोड़ों का माल किया पार

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:17 AM IST

Jaipur Crime news

प्रदेश में चोरी के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. पांच सितारा होटल से 2 करोड़ का हार और नकदी चुराने का एक मामला सामने आया था. मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि उससे पहले एक और केस सामने आ गया है. एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 20 नवंबर को उदयपुर के पांच सितारा होटल में उनके साथ भी इसी तरह की वारदात घटित हुई थी.

जयपुर. राजधानी के जवाहर थाना (Jawahar Police Station) इलाके में एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) के कमरे से 2 करोड़ रुपए की कीमत का हीरे का सेट चुराने वाले बदमाश का पुलिस लगातार पीछा कर रही है. पुलिस बदमाश को आईडेंटिफाई करने का काम कर ही रही थी. तभी अचानक स्वाति कालरा नामक एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें स्वाति ने इस बात का जिक्र किया कि 8 दिन पहले 20 नवंबर को उदयपुर के पांच सितारा होटल में उनके साथ भी इसी तरह की वारदात घटित हुई.

पोस्ट में महिला ने बताया कि इस वारदात को उसी व्यक्ति ने अंजाम दिया जिसने जयपुर में पांच सितारा होटल से दो करोड़ का हार और नकदी चुराई है. सोशल मीडिया (Social Media Viral News) पर स्वाति ने लिखा कि शातिर बदमाश ने उसके पति श्रेष्ठ कालरा का नाम इस्तेमाल कर होटल स्टाफ से यह कहकर कमरे का दरवाजा खुलवाया की उससे चाबी कहीं खो गई है.

यह भी पढ़ें -Police Clueless in Great Diamond Theft : 24 घंटे बाद भी पुलिस के खाली हाथ, शादी के लिए बनवाए गए थे हीरे के जेवरात

बिना आईडी चेक किए खोल दी तिजोरी

जिस पर होटल के स्टाफ ने बिना कोई आईडी चेक किए शातिर बदमाश की बातों में आकर कमरे का दरवाजा खोल दिया और उसके बाद शातिर बदमाश 15 मिनट तक कमरे के अंदर रहा. इसके बाद बदमाश ने रिसेप्शन पर फोन कर तिजोरी का पासवर्ड भूलने की बात कही और किसी व्यक्ति को कमरे में भेज कर तिजोरी खोलने के लिए कहा. बदमाश की बातों में आकर होटल का एक कर्मचारी कमरे में गया और बिना कोई आईडी चेक किए बदमाश के कहने पर तिजोरी को खोल दिया और उसके बाद बदमाश तिजोरी में रखें लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार (Absconding With Jewelery And Cash Worth Lakhs) हो गया.

इसके बाद पीड़ित ने उदयपुर के अंबामाता पुलिस स्टेशन (Ambamata Police Station) में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी दिए. उदयपुर और जयपुर के पांच सितारा होटल में हुई चोरी की दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज में एक ही व्यक्ति नजर आ रहा है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -theft in jaipur: लाखों के नगीने लेकर नौकर फरार, ज्वैलर ने थाने में दर्ज करवाया मामला

महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा शातिर बदमाश

उदयपुर और जयपुर में होटल के कमरे से तिजोरी में रखे गहने और नकदी चुराने वाला शातिर बदमाश महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो शातिर बदमाश पूर्व में चेन्नई, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु सहित अनेक बड़े शहरों में 5 सितारा होटल में इसी प्रकार से चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है और हाल ही में जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आने के बाद फिर से बदमाश ने इसी तरह से वारदातों को अंजाम देना शुरू किया है. इस बार शातिर बदमाश ने राजस्थान राज्य को अपना नया टारगेट बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.