राजस्थान

rajasthan

भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, मामूली कहासुनी में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Oct 10, 2020, 8:14 PM IST

भरतपुर में दो बदमाशों ने छोटी सी बात पर कहासुनी के बाद दिनदहाड़े एक युवक पर 3 बार फायरिंग कर दी. घटना में युवक के पैर में गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार करवाया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Bharatpur News, Bullet fired at a youth in Bharatpur, भरतपुर में फायरिंग, भरतपुर में अपराध
दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग

भरतपुर. जिले में अपराधों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अपराधी दिनों दिन बेलगाम होते जा रहे हैं. आलम ये हो चुका है कि अपराधी खुलेआम हथियार लेकर बाजारों में घूम रहे हैं. शनिवार को जिला आरबीएम अस्पताल रीको रोड पर 2 बदामाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. जिसमें युवक के पांव में गोली लगी और वह घायल हो गया.

दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग

बता दें कि, बदमाशों की युवक से छोटी से बात पर कहासूनी हो गई थी जिसको लेकर उन लोगों ने ताबड़तोड़ 3 फायर कर दिए. गनीमत रही कि युवक के पैर में गोली लगी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उपचार के लिए ले गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. घायल युवक ओल मथुरा का रहने वाला है और वह इलाज के लिए अपने दोस्त के साथ भरतपुर आया था.

पीड़ित युवक ने बताया कि वह मथुरा के ओल से अपने दोस्त के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए भरतपुर आया था. घायल युवक इकबाल शहर के जघीना गेट के पास पेट्रोल मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए रुका. तभी उसकी मोटरसाइकिल एक युवक की मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस पर दोनों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद इकबाल पेट्रोल डलवाकर पंप से निकल गया. इस दौरान बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और जिला आरबीएम के पास रीको रोड पर सूनसान इलाका पाकर दोनों बदमाशों ने इकबाल पर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिए.

ये पढ़ें:बांसवाड़ा: 'लूटेरी दुल्हन' गिरोह का पर्दाफाश, गुजरात में 5 वारदातों को दिया है अंजाम

गनीमत रही कि इकबाल मोटरसाइकिल चला रहा था, इसलिए वह दो फायर से तो बच गया. लेकिन एक गोली उसके पैर में जा लगी. गोली लगते ही इकबाल रोड पर गिर गया. आसपास इकट्ठी हुई भीड़ ने तुरंत कन्ट्रोल रूम को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इकबाल का इलाज करवाया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कारतूस के खाली कवर भी बरामद कर लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details