राजस्थान

rajasthan

Suicide in Alwar : 'रेबीज का खौफ'...कुत्ते के काटने के बाद बीमारी के लक्षण दिखने पर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 21, 2022, 4:32 PM IST

Suicide in Alwar
बीमारी के लक्षण दिखने पर युवक ने की आत्महत्या

जिले में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, लेकिन आत्महत्या का कारण कोई आम परेशानी नहीं बल्की रेबीज का खौफ (Man commits suicide in fear of rabies) है. एक व्यक्ति को दो दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था. उसके बाद से व्यक्ति को अपने शरीर में कुछ बदलाव (Rabies symptoms in human) नजर आ रहे थे. एक दिन पहले उसने अपने भाई के हाथ को काट लिया था. ऐसे में रेबीज बीमारी के डर से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.

अलवर.जिले में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, लेकिन आत्महत्या का कारण कोई आम परेशानी नहीं बल्की रेबीज का खौफ (Man commits suicide in fear of rabies) है. खेड़ली के दारोदा गांव का रहने वाला जयराम जाटव अलवर में टाइल्स लगाने का काम करता था. अभी जयराम बहरोड रोड पर विजय नगर स्थित 145 नंबर के मकान की दूसरी मंजिल पर अपने साथियों के साथ रहता था.

मृतक के भाई ने बताया कि 3 दिन पहले जयराम को कुत्ते ने काट लिया था. उसके बाद से वो अजीब हरकत करने लगा. उसने अपने भाई के हाथ तो भी काट लिया था. उसके बाद से मृतक जयराम को लगने लगा कि उसको रेबीज की शिकायत (Rabies symptoms in human) हो गई है. इससे परेशान होकर उसने शोरूम के प्रथम मंजिल पर बने हॉल में आत्महत्या कर ली.

बीमारी के लक्षण दिखने पर युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें- SPECIAL : सीकर में रेबीज का खतरा : हर दिन औसत 27 लोग आवारा कुत्तों के शिकार...1 साल में 10,000 से ज्यादा बने निशाना

मृतक ने हॉल का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. उसके भाई ने कई बार दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जयराम ने गेट नहीं खोला. सुबह तक कोई सूचना नहीं मिलने पर भाई और अन्य लोगों ने मिलकर गेट तोड़कर देखा, तो जय राम फांसी पर लटका हुआ था.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिल रहे एंटी रेबीज इंजेक्शन, जिला अस्पताल रोजाना खरीद रहा 45 हजार के इंजेक्शन

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details