राजस्थान

rajasthan

अजमेर कार लूट खुलासा : चालक से मारपीट कर पुष्कर ले गए थे टैक्सी..नशे में कई वाहनों को टक्कर मारी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2021, 3:23 PM IST

अजमेर में ड्राइवर से मारपीट कर टैक्सी कार लूट (Ajmer taxi robbery case) के मामले का क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो युवकों को कार लूट मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही कार और चालक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

Ajmer taxi robbery case
अजमेर कार लूट खुलासा

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि 24 दिसम्बर को आनासागर चौपाटी पर चालक के साथ मारपीट कर आरोपी युवकों ने कार छीन (Ajmer taxi robbery case) ली थी और पुष्कर की ओर फरार हो गए थे. इस बीच दोनों युवकों ने अजमेर और पुष्कर में कई वाहनों को कार से टक्कर मार दी.

सीकर के खण्डेला थाना क्षेत्र में गुमानपुरा निवासी चालक जितेंद्र सोनी ने थाने में शिकायत दी थी कि आरोपी नागौर जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में हुडिया मनाणा गांव निवासी अभिषेक विश्नोई और नागालैंड निवासी डिजेले थेमबो ने जयपुर सिंधी कैम्प से मेड़ता के लिए टैक्सी की थी. मेड़ता से आरोपियों ने टैक्सी अजमेर ले जाने के लिए कहा था. यहां आनासागर चौपाटी के पास टैक्सी साइड में रोकने के लिए आरोपियो ने कहा.

टैक्सी कार रोकने पर दोनों युवक बाहर निकले और मारपीट करने लगे. दोनों ने मारपीट कर ड्राइविंग सीट से जबरन उतारा और टैक्सी कार लेकर पुष्कर की ओर भाग छूटे. थाना प्रभारी डॉ रवीश ने बताया कि नशे में धुत आरोपियों ने अजमेर और पुष्कर में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपियों की लोकेशन पुष्कर की मिलने पर पुष्कर पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Ajmer Car Robbery Revealed) कर लिया गया है.

पढ़ें-CRPF Sub-Inspector Suicide In Jodhpur: सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी अभिषेक विश्नोई आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. बाल अपचारी ग्रुप में उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं. 7 दिन पहले ही उसने दिल्ली में सुजानगढ़ निवासी प्रभु जाट के घर से दो लाख 60 हजार रुपए की चोरी की थी. आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड मंगाया जा रहा है. वहीं दूसरे आरोपी की नागालैंड पुलिस से तस्दीक और उसका अपराधिक रिकॉर्ड मंगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details