मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Municipal Corporation Election: आप पार्टी की दस्तक से भाजपा में बेचैनी बढ़ी, जीतू जिराती ने कहा- बीजेपी का कोई विकल्प नहीं

By

Published : Jun 8, 2022, 6:06 PM IST

इंदौर। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की तैयारियों के बाद भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली और हरियाणा में जनता आम आदमी पार्टी का हश्र देख चुकी है. मध्यप्रदेश में उसी दल को चुना जाता है, जिसके नेता जनता की सेवा करते हैं. जीतू जिराती ने इंदौर में आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का विकल्प नहीं हो सकती. भारतीय जनता पार्टी अपने आप में एक प्रकल्प है, जिराती ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ और फरेब के जरिए आम आदमी पार्टी ने सत्ता हासिल की, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में इस पार्टी का सच सामने आ गया. पंजाब के टॉप सिंगर को गोलियों से छलनी कर दिया गया, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश का पॉलिटिकल नेचर अलग है. यहां की जनता उसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को चुनकर भेजती है, जो हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details