मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Kanha National Park: विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व में संपन्न हुआ तितली सर्वेक्षण, वितरित किए गए प्रमाण पत्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:31 AM IST

कान्हा टाइगर रिजर्व में संपन्न हुआ तितली सर्वेक्षण

मण्डला।कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत दिनांक 14.09.2023 से 17.09.2023 तक तितली सर्वेक्षण किया गया. इस तितली सर्वेक्षण कार्य में म.प्र. महाराष्ट्रा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, हरियाणा एवं पंजाब सहित 10 राज्यों के 61 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें तितली विशेषज्ञों के अलावा विधार्थी, कान्हा टाइगर रिजर्व के गाईड एंव नेचरलिस्ट भी शामिल हुए. इस दौरान सभी प्रतिभागियों को ईको सेन्टर खटिया में आमंत्रित किया गया, जहाँ पर एस. के. सिंह, क्षेत्रसंचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व, मंडला द्वारा तितली सर्वेक्षण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देकर सभी प्रतिभागियों को केंप रवाना किया गया तथा तितली विशेषज्ञों द्वारा वन अमले के साथ पक्षी सर्वेक्षण कार्य किया गया. इसके अलावा दिनांक 17.09.2023 को ईको सेन्टर में वापस बुलवाया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया कि "कॉमन स्पीसिस के अलावा कुछ रेयर स्पीसिस देखी गई,जिसमें कॉमन मेप, टैलेड प्लाम फ्लाई एवं गोल्डन एंगल बटर फ्लाई देखी गई एवं सभी तितली विशेषज्ञों द्वारा कान्हा के बारे में अपने-अपने अनुभव साझा किए गए. एस. के. सिंह, क्षेत्रसंचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी तितली विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details