मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri Crime News: शराब तस्करी के ऐसे नए-नए तरीके देखकर पुलिस भी हैरान

By

Published : Jun 17, 2023, 7:24 PM IST

शिवपुरी में शराब तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी।जिलेभर में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. करैरा पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान एक करोड़ की कीमत की 60 हजार 750 लीटर शराब के साथ चार टैंकर सहित एक क्रूजर कार को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को शुक्रवार की रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी. दो व्यक्ति कार में शराब लेकर सिल्लारपुर में खपाने की तैयारी में थे. पुलिस ने सिल्लारपुर तिराहे पर चेकिंग लगाई. कुछ देर बाद क्रूजर कार आती दिखी, जिसे पुलिस ने कार को रोका. कार चालक से पुलिस ने नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र ग्वालियर का निवासी बताया. जब कार की चेंकिंग की गई तो उसमें 15 प्लास्टिक की कैनो में 50-50 लीटर शराब भरी मिली. कार में सवार लोगों से परिवहन करने का वैध लाइसेंस मांगा गया तो उन्होंने न होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने अबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details