मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बड़े बाड़े में छोड़ा गया नामिबिया से लाया गया तीसरा चीता ‘ओबान’, बाहर निकलते ही लगाई दौड़ [VIDEO]

By

Published : Nov 19, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

श्योपुर। जिले में नामिबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, जहां उन्हें अलग-अलग बाड़ो में क्वारंटाइन रखा गया था. शुक्रवार को छोटे बाड़े में रह रहे तीसरे नर चीता को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है(Namibia third cheetah oban release in big bada). पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान की मौजूदगी में छोड़े गए इस चीते ने छोटे बाड़े का गेट खुलते ही बड़े बाड़े में दौड़ लगा दी. ओबान नाम के इस नर चीता के पहले 5 नवंबर को दो नर चीते एल्टन और फ्रेडी को भी बड़े बाड़े में छोड़ा जा चुका है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details