मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यूट्यूब देख 5वीं पास किसान ने बना डाली 7.400 किग्रा चरस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2023, 2:22 PM IST

शाजापुर में यूट्यूब देख किसान ने बनाई चरस

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में 5वीं पास पिता ने अपने बेटों से मोबाइल पर गांजे से भांग, चरस बनाने का वीडियो सर्च कराया और 3 साल में 7.50 लाख की चरस बना डाली. यह मादक पदार्थ बाजार में बिकता इससे पहले ही शुजालपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, शुजालपुर सिटी थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम टीटवास निवासी अर्जुन सिंह मीणा मूल रूप से खेती का काम करते हैं. करीब 1 साल पहले उन्होंने खेत पर गांजे के पौधे लगाए और अपने बेटे से मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए गांजे से भांग व चरस बनाने का वीडियो सर्च कराया. वीडियो देखकर किसान ने गांजे से 7 किलो 400 ग्राम चरस बना डाली. शुजालपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह मीणा के घर व खेत पर दबिश दी. खेत पर गांजे के 10 हजार रुपए कीमत के पौधे व आरोपी के घर पर रखा 7 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया है, आरोपी का कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details