मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छोटा महादेव भोपालीः भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें भक्ति का अद्भुत नजारा

By

Published : Mar 1, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

बैतूल। सतपुड़ा के सुरम्य वादियों में बसा छोटा महादेव भोपाली महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. लोकप्रिय पावन तीर्थ भोपाली महादेव में महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेका. देर रात से ही श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी थी. घोड़ाडोंगरी विकासखंड के रानीपुर ग्राम से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर छोटा महादेव स्थित है. मान्यता है कि भस्मासुर नामक राक्षस के भय से भगवान भोलेनाथ सतपुड़ा की पावन गुफा में थोड़ी देर रुके थे. इसी जगह पर भगवान शिव की गुफा में शिवलिंग स्थित है. माना जाता है कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है. कई श्रद्धालु मान्यता के अनुसार यहां पर लोहे के बड़े-बड़े त्रिशूल भी चढ़ाते हैं. महाशिवरात्रि पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने बैतूल से लेकर रानीपुर भोपाली अंबा माई तक ड्राई फूड से लेकर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. वही मेले में सुरक्षा के लिए रानीपुर, सारणी, घोड़ाडोंगरी, चोपना, पाथाखेड़ा सहित अन्य थानों की पुलिस तैनात रही. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने भोपाली पहुंच कर मेले का निरीक्षण भी किया.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details