चित्रकूट में क्यों बोले नरोत्तम मिश्रा, 'शक को विश्वास में बदलिए, भाजपा 400 सीट जीतेगी' - Narottam Mishra Chitrakoot visit

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:19 PM IST

thumbnail
पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना कर मत्था टेका (ETV Bharat)

सतना। प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे. यहां कृषि मंत्री और पूर्व गृह मंत्री ने भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना कर मत्था टेका और करीब पांच किलोमीटर भगवान श्री कामदगिरि की परिक्रमा लगाई. वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने चित्रकूट पहुंचे थे. इस दौरान कृषि मंत्री और पूर्व गृह मंत्री ने चित्रकूट जानकी कुण्ड स्थित दतिया आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की हमारा उद्देश्य भगवान कामतानाथ का दर्शन करना था. यहां आकर भगवान के चरणों में मत्था टेका और परिक्रमा लगाई. वहीं, भाजपा का नारा, अबकी बार 400 पार के सवाल पर उन्होंने कहा कि "आप शक क्यों कर रहे हैं, शक को विश्वास में बदलिए, अबकी बार भाजपा 400 सीटें जीतेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.