मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुंदेली मेला में बड़ा मलहरा, हटा और पवई विधायक ने राई और फाग गाकर बांधा समा

By

Published : Mar 6, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

दमोह। इन दिनों प्रदेश के विधायकों पर गाने, बजाने और नाचने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ ऐसा ही बुंदेली मेले में भी देखने को मिला. दरअसल हटा में 14 वां बुंदेली मेले का आयोजन किया गया था जिसके समापन अवसर पर तीन विधायकों ने एक साथ राई और फाग गाकर समां बांध दिया. मेले की खासियत यह है की इसमें बोली से लेकर पोशाक तथा पकवान भी पूरी तरह से बुंदेली होते हैं. ऐसे में भला अतिथि के रूप में शिरकत करने पंहुचे बुंदेलखंड के विधायक कैसे पीछे रह सकते थे? समापन समारोह पर जब राई चल रहा था उसी दौरान कार्यक्रम के आयोजक पुष्पेंद्र हजारी ने बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, पवई विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, हटा विधायक पीएल तंतुवाय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल से गाने का आग्रह किया. बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने राम रंगे रंग में, सीता रंगी धरती में फाग लोकगीत गाकर समां बांधा तो हटा और पवई विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने "पन्ना के हीरा बिंदिया में" राई गाकर लोगों की वाहवाही लूटी. इसके अलावा अतिथियों ने और भी लोकगीत गाए. 14 दिन के मेले में रोज राई नृत्य हुआ, जो कि बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोक नृत्य है. राई नर्तकियां होली, शादी विवाह तथा अन्य शुभ अवसरों पर नाचती हैं. (Bundeli fair in damoh) (damoh mla sings rai and phag)
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details