मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गंजबासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाना सीएम शिवराज का सपना! 150 बेड वाले हॉस्पिटल को दी मंजूरी, ड्रग्स माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश

By

Published : Dec 8, 2021, 7:50 PM IST

MP latest News: बीजेपी विधायक की बेटी की शादी में शामिल होने विदिशा पहुंचे सीएम शिवराज ने गंजबासौदा (CM Shivraj visited Ganjbasoda) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इलाके में 150 बेड वाले हॉस्पिटल को मंजूरी दी. साथ ही कई विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की.

CM SHIVRAJ
विदिशा में सीएम शिवराज

विदिशा। सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिन के दौरे पर विदिशा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंजबासौदा का भी दौरा (CM Shivraj visited Ganjbasoda) किया. सीएम ने गंजबासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही, साथ ही इलाके में 150 बेड के अस्पताल बनाए जाने की बात कही. इस दौरान सीएम ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त नजर आएं, उन्होंने जिले के अधिकारियों से नशे के तस्करों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. बता दें कि सीएम अपनी पत्नी के साथ बीजेपी विधायक लीना जैन की बेटी की शादी में भी शामिल हुए.

गंजबासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाना सीएम शिवराज का सपना

गंजबासौदा में बनेगा 150 बेड वाला हॉस्पीटल(150 bed hospital in Ganjbasoda)

एक दिवसीय दौरे पर गंजबासौदा पहुंचे सीएम शिवराज ने हॉस्पिटल से लेकर अन्य योजनाओं के लिए 31 करोड़ 36 लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि गंजबासौदा में डेढ़ सौ बेड के अस्पताल को स्वीकृति दी गई है. अस्पताल और उसके भवन के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. साथ ही एक करोड़ की राशि गल्ला-मंडी मार्ग पर विद्युत व्यवस्था के लिए दी गई है. वहीं गंजबासौदा की पाराशरी नदी में पानी लाइन डालने के लिए 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इस दौरान सीएम ने कलेक्टर और एसपी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि मुझे गंजबासौदा में विकास चाहिए.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण


'गंजबासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का था सपना' (Ganjbasoda a mini smart city)
गंजबासौदापहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सपना था कि गंजबासौदा को हम मिनी स्मार्ट सिटी बनाएं, लेकिन बीच में सरकार नहीं रही और 15 महीने का जो कार्यकाल था उसमें सब सत्यानाश हो गया. फिर कोविड के कारण बीच में मैं कभी देखने नहीं आ पाया. लेकिन सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने जो कार्य यहां 2018 में स्वीकृत किए थे, उसे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कलेक्टर से कहा कि यह पूरा कार्य नगर पालिका और कलेक्टर की देखरेख में संपन्न होगा. पुराने सारे टेंडरको कैंसिल करने का निर्देश देते हुए सीएम ने फ्रेश टेंडर करने की बात कही.

MP के शहडोल के दामाद थे CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी थीं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत

नहीं पनपे देंगे एमपी में नशे का धंधा (Drug smuggling in MP)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में कहा कि गंजबासौदा के ड्रग्स माफिया को नेस्तानाबूद कर दो, उन्होंने कहा कि मैं गंजबासौदा में और पूरे मध्य प्रदेश में ऐसे माफियाओं को पनपने नहीं दूंगा. सीएम ने कहा कि मैं निर्देश देकर जा रहा हूं के इस काम में पूरी जांच करें और जो भी इस काम में इंवॉल्व हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरे प्रदेश से ड्रग्स तस्करों का खात्मा होगा. अपने दौरे के दौरान सीएम शिवराज वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचे, और उसका जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details