मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाकाल के भक्तों को चूना लगा रहे ठग! भस्मारती परमिशन के नाम पर जोधपुर से आए श्रद्धालु से ऐंठे रुपए

By

Published : Jan 30, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 10:19 AM IST

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) में दर्शन को आए जोधपुर के एक परिवार के साथ एक फर्जी ठग पंडित ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. भस्म आरती अनुमति कराने और गर्भगृह में जाकर दर्शन कराने के नाम पर ठग ने रुपए ले लिए. पैसे देने के बाद भी जब श्रद्धालुओं को गर्भगृह के दर्शन भी नहीं हो सके तो श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर प्रशासक से शिकायत की. इसके बाद संबंधित पंडित के खिलाफ महाकाल थाने में FIR दर्ज की गई है.

Fraud with a devotee who came from Jodhpur
महाकाल के भक्तों को चूना लगा रहे ठग

जोधपुर से आए श्रद्धालु के साथ ठगी

उज्जैन। जोधपुर निवासी ईशा शर्मा परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदर आए थे (Thugs Cheated Devotees of Mahakal Mandir). परिवार बाबा महाकाल की भस्मारती और गर्भगृह से दर्शन करना चाहते थे. लेकिन इन श्रद्धालुओं का सामना मंदिर के आसपास घूम रहे ठगों से हो गया. श्रद्धालु ईशा से शिव शर्मा नामक एक फर्जी पंडित ने भस्म आरती अनुमति बनाने और गर्भगृह दर्शन कराने के नाम पर 4300 सौ रुपए ले लिए. इस के बाद जब श्रद्धलु सुबह गर्भगृह में जाने के लिए 1500 सौ रुपए की लाइन में लगे तो मंदिर कर्मचारियों ने 1500 सौ की रसीद मांगी तो उन के पास रसीद नहीं थी.

मंदिर के प्रशासक ने की थाने में शिकायत: श्रद्धालु ने बताया कि ''उन्होंने दर्शन के पैसे पंडित शिव शर्मा को दिए हैं. उस के बाद श्रद्धालु ने ठग को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ. फिर श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी से शिकायत की''. इसके बाद संदीप सोनी ने महाकाल थाना पुलिस को पत्र भेज कर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कराया है. पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा भी करने का उल्लेख किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद के कांउटर पर भक्तों से हो रही वसूली! महाकाल सेना का आरोप खुल्ले पैसे ना होने का बनाते हैं बहाना

ठग ने 2100 रुपए किए वापस: प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि ''श्रद्धालु ने जब उनसे शिकायत की थी, तभी श्रद्धालु के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को मोबाइल से कॉल किया. जिसमें संबंधित पंडित ने अधिक राशि लेने की बात स्वीकारते हुए फोन पे के माध्यम से 2100 रूपए वापस भी किए. कॉल रिकार्डिंग के बाद एफआईआर दर्ज कराई है". प्रशासक सोनी ने कहा कि ''इस मामले में भस्मारती में रहने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, यदि कर्मचारी शामिल रहे तो उन्हें भी नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी''.

आरोपी के खिलाफ FIR: महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि ''महाकाल प्रबंधक समिति की ओर से एक शिकायती लेटर प्राप्त हुआ था, जिसमें संबंधित आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही गई थी. हमने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा''.

Last Updated : Jan 30, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details