ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद के कांउटर पर भक्तों से हो रही वसूली! महाकाल सेना का आरोप खुल्ले पैसे ना होने का बनाते हैं बहाना

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:00 PM IST

उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से लड्डू प्रसाद के नाम पर वसूली की जा रही है. कांउटर पर बैठे कर्मचारी खुल्ले पैसे ना होना बताकर भक्तों को ज्यादा पैसा ले लेते हैं(Ujjain Mahakal Prasad counter more money collect). इसको लेकर महाकाल सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी को ज्ञापन सौंपा है.

Ujjain Mahakal more money collect for laddu prasad
उज्जैन महाकाल प्रसाद काउंटर से अधिक धन वसूली होते

महाकाल लड्डू प्रसाद

उज्जैन। महाकाल मंदिर में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं, और अपने साथ महाकाल के प्रसाद के तौर पर लड्डू ले जाते हैं. इस दौरान प्रसाद के कांउटर पर श्रद्धालुओं से अधिक रकम वसूल ली जाती है. काउंटर पर प्रसाद लेने पर खुल्ले पैसे नहीं होने के नाम पर कर्मचारी अधिक राशि वसूल रहे हैं(Ujjain Mahakal Prasad counter more money collect). महाकाल सेना ने इन आरोपों को लेकर मंदिर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.

महाकाल मंदिर प्रशासक को शिकायत की: महाकाल सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने प्रशासक संदीप सोनी को ज्ञापन सौंपा है. इसके जरिए उन्हें बताया है कि, प्रसाद कांउटर पर बैठने वाले कर्मचारी लड्डू देने के साथ छुट्टे पैसे नहीं होने का कहकर भक्तों से ज्यादा पैसा ले लेते हैं. इसपर कारवाई की जाए. मंगलवार शाम को भी 5 नंबर गेट के पास प्रसाद काउंटर पर एक सामाजिक कार्यकर्ता को खुल्ले पैसे नहीं होने का कहा कर 10 रुपए ज्यादा ले लिए थे. जिसकी शिकायत प्रशासक सोनी को मोबाईल पर की गई है. दिनभर में ऐसी ठगी के कई सारी शिकायतें मिल रही हैं. मामले की जांच होनी चाहिए.

छुट्टे नहीं होने का कहकर वसूलते हैं ज्यादा पैसे: सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, प्रसाद यूनिट के कर्मचारी काउंटर के कर्मचारी को कम लड्डू बेचने का दबाव बनाते हैं. जिससे प्रसाद काउंटर पर विवाद होता है. जितना प्रसाद भक्त लेना चाहते हैं उसे नहीं दिया जाता है. इससे मंदिर समिति को लाखों रूपए के राजस्व की हानि और प्रसाद यूनिट की नाकामी भी सामने आती है. काउंटर कर्मचारी, प्रभारी और सप्लायर इन तीनों की मिली भगत से भक्तों से छुट्टे पैसे नहीं होने का बोलकर बाकी बचे रुपए नहीं दिए जाते हैं, और अपने पास रख लिए जाते हैं(Ujjain Mahakal more money collect for laddu prasad).

महाकाल मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं पूजा की बुकिंग

प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप: प्रसाद यूनिट के प्रभारी को महाकाल वेद विद्यालय का प्रभारी निदेशक भी नियुक्त कर रखा है. इनकी नियुक्ति मंदिर समिति में केवल एक सामान्य कर्मचारी के रूप में हुई, लेकिन इनका वेतन 55 हजार रुपए और 60 लीटर डीजल भत्ता भी प्राप्त किया जा रहा है, जबकि इनके साथ नियुक्त कर्मचारी का वेतन आज तक 20 हजार भी नहीं है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. शिकायतकर्ता ने महाकाल प्रशासक संदीप सोनी से कहा कि, इसके पहले भी लिखित शिकायत की गई थी जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई. स्मरण पत्र के माध्यम से मांग की है कि इन बिंदूओं पर शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.