मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वीडियो: स्पीड ब्रेकर से यूं उछला ट्रक और जलकर हो गया खाक

By

Published : Apr 14, 2019, 10:01 PM IST

उज्जैन में डिवाइडर से टकराने से ट्रक में आग लग गई. ड्राईवर और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.

सीसीटीवी फुटेज

उज्जैन। इंदौर महामृत्युंजय द्वार के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. राजस्थान से इंदौर जा रहा एक ट्रक स्पीड ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. हालांकि ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज


पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया है. ट्रक में लगी आग की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे पता लग रहा है की महज 15 से 20 सेकंड के बीच ही ट्रक डिवाइडर से टकराया और अचानक ट्रक में आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूद कर जान बचाते हुए भी साफ दिखाई दे रहे हैं.


स्पीड अधिक होने के चलते ट्रक ड्राइवर स्पीड ब्रेकर देख नहीं पाया था, जिसकी वजह से ट्रक उछलकर एक डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराते ही ट्रक का फ्यूल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दोनों गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग के कारण ट्रक और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details