मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri: मेरे देश की धरती उगले हीरे-मोती! खुदाई के दौरान किसान को खेत में मिले चांदी के सिक्के, गांव में आग की तरह फैली खबर

By

Published : Oct 12, 2022, 11:04 AM IST

shivpuri farmer found silver coins
शिवपुरी में चांदी के सिक्के मिले

शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. खुदाई करते समय प्राचीन काल के सिक्के मिल हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के कई साल पुराने हैं. जिन पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि सिक्के मुगल काल के समय के हैं. जिसके बाद पुलिस ने चांदी के सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी है.

शिवपुरी। मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा..कुछ इसी तर्ज पर शिवपुरी जिले में एक वाकया सामने आया है. जिले में एक महिला किसान को खेत में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं. सभी सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकाल के होंगे. दरअसल जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम भावखेड़ी में एक महिला को खेत में टमाटर की फसल की गुढ़ाई करते समय चांदी के 4 सिक्के मिले. चांदी के सिक्के मिलने की बात महिला के पति से होते हुए पूरे गांव में फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण उस खेत की ओर दौड़ पड़े.

ये है मामला:जानकारी के अनुसार, भावखेड़ी निवासी रामसिंह चंदेल ने एक खेत में बटाई पर टमाटर की खेती की है. सोमवार देर शाम रामसिंह चंदेल की पत्नी आशा चंदेल को पुरातत्व महत्व के चार सिक्के मिले. इन सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि यह सिक्के किस सदी के हैं. कुछ लोग सिक्कों को आदि काल का मान कर चल रहे हैं और बेशकीमती बताए जा रहे हैं. सिक्के मिलने के बाद महिला ने यह बात अपने पति को बताई. पति ने अपने दोस्तों से यह बात कही. इसके उपरांत गांव में सिक्के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. किसी तरह खबर पुलिस को लगी तो पुलिस गांव में पहुंची और सिक्कों के संबंध में पड़ताल की. पुलिस ने सिक्कों को जब्ती में लिया है.

दीवार उगल रही थी विक्टोरिया शासनकाल के सिक्के! खुदाई में दीवार से 30 सिक्के मिले

मुगलकाल के माने जा रहे सिक्के: सिरसोद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सिरसौद थाना क्षेत्र के भाव खेड़ी गांव में आशा नाम की एक महिला को खुदाई में खेत में चार चांदी के सिक्के मिले थे. सभी सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकाल के होंगे. पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है.

(Shivpuri Farmer Found Silver coins) (Mughal carpet coins Found in field) (Silver coins Found During excavation) (Shivpuri Police seized coins)

ABOUT THE AUTHOR

...view details