ETV Bharat / state

रतलाम हॉस्पिटल में दो गुटों की में चले लात-घूसें, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, बनाती रही वीडियो - 2 Group Fight In Ratlam Hospital

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:48 PM IST

रतलाम जिला अस्पताल में शनिवार रात को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. वहीं पुलिस भी घटना में दर्शक बनकर वीडियो बनाती रही. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है.

RATLAM DISTRICT HOSPITAL CLASHED
रतलाम हॉस्पिटल में दो गुटों की बीच जमकर हुई मारपीट (ETV Bharat)

रतलाम जिला अस्पताल में जमकर हुई मारपीट पुलिस बनाती रही वीडियो (ETV Bharat)

रतलाम। जिला अस्पताल शनिवार की रात जंग का अखाड़ा बन गया. यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट इतनी बढ़ गई कि पूरे अस्पताल में ही अफरा तफरी मच गई. विवाद करने वाले लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं पुलिस भी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत की है. पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों की तलाश कर रही है.

जिला अस्पताल में जमकर हुई लड़ाई

मारपीट की शिकायत को लेकर एक पक्ष थाना पहुंचा था. जिसके बाद पुलिस पीड़ित को लेकर मेडिकल सर्टिफेकेट बनवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. वहीं दूसरा पक्ष भी आ गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिला अस्पताल में दोनों गुटों के बीच हुई लड़ाई से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्षों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और जो भी हाथ में आया उससे एक दूसरे पर टूट पड़े. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कुछ पुरानी लड़ाई है.

पुलिस बनाती रही वीडियो

घटना रविवार की रात की है, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब 15 मिनट तक ताबड़तोड़ मारपीट चली और तोड़फोड़ की गई. वहीं लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस भी दोनों पक्षों के बीच जाने से बच रही है और दर्शक बनकर वीडियो बना रही है.

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बनाने की ना करें गलती, वरना रील के चक्कर में हो सकती है जेल

रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिता-पुत्र को कुचला, घटना में बेटे की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे

10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस घटना में तोड़फोड़ से अस्पताल में काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में माणक चौक और स्टेशन रोड थाने पर 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं ,अब पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.