मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shahdol:शहडोल में दो नगर परिषदों में अध्यक्ष का चुनाव, जयसिंह नगर में कांग्रेस तो बुढ़ार में बीजेपी ने मारी बाजी

By

Published : Oct 13, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:40 PM IST

शहडोल जिले में अभी हाल ही में तीन नगरीय निकाय के चुनाव हुए, जिसमें से दो नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें शहडोल जिले के दो नगर परिषद जयसिंह नगर नगर परिषद और बुढ़ार नगर परिषद के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं, जहां बुढ़ार नगर परिषद में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया, तो वहीं जयसिंह नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया. (shahdol urban body election results) (election of president shahdol)

results election of president shahdol
शहडोल में दो नगर परिषदों में अध्यक्ष का चुनाव

शहडोल।जिले में अभी हाल ही में हुए तीन नगरीय निकाय चुनाव के बाद दो नगर परिषद जयसिंह नगर नगर परिषद और बुढ़ार नगर परिषद के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दोनो नगर निकाय में अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई. जिसमें एक नगर परिषद में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया तो एक नगर परिषद में कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है. (shahdol urban body election results)

जानिए कहां किसने जमाया कब्जा: शहडोल जिले के बुढ़ार नगर परिषद में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया, तो वहीं जयसिंह नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया. बुढ़ार नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी शालिनी सरावगी 8 मत पाकर जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं. कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी चेतना भानू दीक्षित को 7 वोट मिले और महज एक वोट से हार का सामना करना पड़ा. जयसिंह नगर नगर परिषद में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशीला शुक्ला ने जीत हासिल की. सुशीला शुक्ला 9 वोट पाकर नगर परिषद अध्यक्ष बनीं. इस दौरान भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी को 7 वोट मिले, उन्हे दो वोट से हार का सामना करना पड़ा.

चुनाव रिजल्ट के बाद भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

27 सितंबर को शहडोल नगरीय निकाय के लिए वोटिंग हुई थी जिसका रिजल्ट 30 सितंबर को घोषित किया गया था. शहडोल जिले में तीन निकाय शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद और जयसिंह नगर परिषद में चुनाव हुए थे. (election of president shahdol) (shahdol congress)

Last Updated :Oct 13, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details