मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहडोल पुलिस ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा ट्रक, छत्तीगढ़ से उप्र. जा रहा था ट्रक

By

Published : Dec 20, 2022, 9:41 AM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जायी जा रही अवैध लकड़ी के ट्रक को ब्योहारी पुलिस ने थाने के सामने पकड़ लिया. यह लकड़ी छत्तीसगढ़ के जंगलों से काटकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिकने के लिए जा रही थी. पुलिस ने लकड़ी सहित ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लकड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. (shahdol police caught truck full of illegal wood)

shahdol police caught truck full of illegal wood
शहडोल पुलिस ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा ट्रक

शहडोल। शहडोल जिले के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से शहडोल होते हुए एक ट्रक यूपी जा रहा था. उस ट्रक में अवैध लकड़ी ले जायी जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही शहडोल जिले की ब्योहारी पुलिस ने थाने के पास घेराबंदी की और ट्रक को पकड़ लिया. जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें सरई और कई इमारती लकड़ी लोड पाई गईं. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को ही जब्त कर लिया है. पुलिस ने चालक सहित ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (chattigarh to up truck was going)

थाने के सामने से गुजरते ही ट्रक को पकड़ाः दरअसल यह मामला शहडोल जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत का है. ब्योहारी थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से यूपी बेशकीमती लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जनकपुर से शहडोल जिले के जयसिंहनगर होकर ब्योहारी के रास्ते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बेशकीमती लकड़ियों को ट्रक में लोड करके ले जाया जा रहा था. जैसे ही थाने के सामने से ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 2153 निकला, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सरई की मोटी लकड़ी को जब्त किया गया. (Caught truck when passed of police station)

देवास पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा, 2 करोड़ की 110 बाइक और 4 कारें जब्त कीं

दो के खिलाफ मामला दर्जःपुलिस ने थाने में ट्रक को खड़ा करवाकर जब ट्रक चालक से उस लोड सामान के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मौके से ट्रक के चालक सुनील कुमार खैरवार से ट्रक जिसकी कीमत करीब 20 लाख और ट्रक में लोड सरई की इमारती लकड़ी की कीमत लगभग 10 लाख जब्त कर ली गई. ब्योहारी पुलिस ने ट्रक चालक सुनील कुमार खैरवार और ट्रक मालिक लक्ष्मी प्रसाद राय निवासी चांदमारी रोड सतना को हिरासत में ले लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (Case registered against 2)

ABOUT THE AUTHOR

...view details