मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ये दंपति गरीब छात्रों को फ्री में दे रहा ऑनलाइन कोचिंग, कई राज्यों के बच्चे हो रहे लाभान्वित

By

Published : May 1, 2020, 11:27 AM IST

लॉकडाउन में स्कूल- कोचिंग संस्थान सब बंद हैं. छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में सीहोर में रहने वाले शिक्षक दंपति प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

students of these states are included in the class
फ्री में दे रहे हैं ऑनलाइन कोचिंग

सीहोर। लॉकडाउन में स्कूल- कोचिंग संस्थान बंद हैं. छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में सीहोर में रहने वाले शिक्षक दंपति प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

फ्री में दे रहे हैं ऑनलाइन कोचिंग

दीपक सिंह और उनकी पत्नी पल्लवी प्रतिभागियों को प्रशासनिक सेवा परीक्षा, रेलवे, बैंक, पटवारी, संविदा शिक्षक समेत कई परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क करवा रहे हैं. पल्लवी पारिवारिक जिम्मेदारियाों से वक्त निकालकर छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग देती हैं

जिले के सैकड़ों छात्र- छात्राओं के साथ अन्य प्रदेशों के तमाम बच्चे दीपक सिंह से ऑनलाइनशिक्षा हासिल कर रहे हैं. शिक्षक दीपक के मुताबिक झाबुआ, इंदौर, भोपाल, छतरपुर, राजस्थान के अलवर, जयपुर, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई जगह से बच्चे उनकी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details