मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Murder News : मासूम बेटे ने की साइकिल खरीदवाने की जिद तो गरीब पिता ने की ऐसी खौफनाक वारदात कि जल्लाद भी शरमा जाए

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 12:20 PM IST

सागर जिले के बंडा के पास एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां मासूम बेटे की पिता ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्यारोपी पिता फरार है. बताया जाता है कि गरीबी से परेशान होकर पिता बेटे की साइकिल की डिमांड से बौखला गया और उस पर कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला.

Sagar Murder News
सागर में अपने बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

सागर में अपने बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

सागर।जिले के बंडा थाना के कांटी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता ने अपने 12 साल के बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बेटा पिता से साइकिल खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन पिता के पास पैसे नहीं थे. कई बार समझाने के बाद भी जब बेटा नहीं माना तो पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने कुल्हाड़ी उठाकर बेटे पर हमला कर दिया. बेटे का धड़ा सिर से अलग हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

हत्यारोपी पिता फरार :बंडा थाना के थाना प्रभारी नसीर फारूकी के अनुसार बंडा थाना इलाके के ग्राम कांटी में ये वारदात सामने आई है. इसमें निरपत सिंह लोधी उर्फ नेता लोधी ने नाम के व्यक्ति ने अपने सगे बेटे यशवंत की कुल्हाड़ी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि 12 साल का यशवंत साइकिल के लिए जिद पकड़े था और इसी से नाराज पिता ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी लगने पर बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी और पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और सागर से एफएसएल टीम बुलाई गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

साइकिल की जिद कर रहा था बेटा :शुरुआती पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 12 साल का यशवंत कई दिनों से अपने पिता से साइकिल लाने की जिद कर रहा था. लेकिन सोमवार को बेटा जिद पर अड़ गया और इसी बात से नाराज पिता ने उसे कमरे में ले जाकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. ये तथ्य सामने आया है कि अपने ही बेटे की हत्या करने वाला पिता निरपत लोधी आर्थिक तंगी से परेशान था. उसके पास साइकिल लेने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन वह बेटे को समझा नहीं पा रहा था और बेटा जिद पकड़े हुए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details