मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में सगा भाई हुआ वहशी, कुल्हाडी मारकर ले ली बडे़ भाई की जान, पडोसी की फूंक दी बाइक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 4:41 PM IST

Sagar Murder Case: सागर में एक शख्स ने अपने ही सगे भाई को बड़ी बेरहमी से कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पड़ोसियों पर भी हमला करने की कोशिश की.

Sagar Murder Case
सागर में भाई ने भाई की हत्या की

सागर। जिले के देवरी थाना के केरपानी गांव में एक आदिवासी अधेड़ पर ऐसा वहशीपन सवार हुआ कि उसने ना सिर्फ अपने बुजुर्ग भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, बल्कि पड़ीसी की मोटरसाइकिल में आग लगा दी और अपने भाई के हमले से तड़प रहे बुजुर्ग को बचाने की जब गांव के लोगों ने कोशिश की,तो वहशी हत्यारे ने किसी को उसके पास नहीं जाने दिया. आखिरकार बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. माना जा रहा है कि आरोपी का मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण उसने ऐसी वहशीपन की हरकत को अंजाम दिया है.

क्या है मामला:देवरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके की ग्राम पंचायत सुना के केरपानी गांव में 50 साल के कलू गौड़ ने अपने 60 साल के बडे़ भाई तीरथ गौड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनिट की बताई जा रही है. जहां कल्लू गोंड़ अपने ही सगे बड़े भाई तीरथ की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके पहले आरोपी ने मोटरसाइकिल से कही जा रहे गांव के ही राकेश ठाकुर पर हमले की कोशिश की, तो राकेश जान बचाने की कोशिश में बाइक छोडकर भाग खड़ा हुआ, तो आरोपी ने बाइक में आग लगा दी. जिससे वह जलकर राख हो गयी.

पड़ोसी की बाइक जलाई

इतना ही नहीं,वहीं से गुजर रहे एक ट्रैक्टर के चालक को रोककर उस पर भी हमला करना चाहा, तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खडा हुआ. दरअसल भाई का वहशीपन देखकर बड़ा भाई कीरत गौड़ अपने बेटे भूरे के साथ उसे समझाने की नीयत से उसके नजदीक पहुंचा, तो उसने अपने ही बडे़ भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. भाई पर हमला करने के बाद आरोपी भतीजे को भी मारना चाहता था, लेकिन भतीजे ने भागकर जान बचायी. युवक का वहशीपन देखकर बाइक सवार राकेश ठाकुर ने डायल 100 पर सूचना द. ,जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को बमुश्किल गिरफ्तार किया.

एक घंटे तड़पता रहा भाई: ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अपने भाई के हमले में घायल हुआ कीरत गौड़ हमले के बाद करीब एक घंटे तक तड़पता रहा. अगर उसे समय पर अस्पताल ले जाया जाता, तो उसकी जान बच जाती, लेकिन जिस तरह आरोपी पर खून सवार था, उसको देखकर लोग घायल पडे़ आरोपी के भाई के पास नहीं भटक पाए. ग्रामीणों ने कोशिश की कि कैसे भी घायल पडे़ कीरत को अस्पताल ले जाया जाए, लेकिन वह कुल्हाडी लेकर उसके पास जाने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों को भाई के पास नहीं जाने दिया. जो भी जाने की कोशिश करता, तो आरोपी हथियार लेकर उसके पीछे दौड़ता, ऐसे में कोई मृतक की जान नहीं बचा सका.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

यहां पढ़ें...

बमुश्किल पुलिस ने किया काबू: देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपी को काबू करने में पसीना आ गया. पुलिस बल ने आरोपी को तरह-तरह के जतन के बाद काबू में किया और उसके कतरना और कुल्हाडी छीनकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर क्राइम सीन का बारीकी से अध्ययन किया और साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब तीन घंटे तक गांव में तांडव मचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details