मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Crime News: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने गला दबाकर की हत्या, इकलौती बेटी ने बाप को पहुंचाया सलाखों के पीछे

By

Published : Mar 15, 2023, 7:26 PM IST

सागर में एक शख्स ने पत्नी पर शक के चलते गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. 13 वर्षीय बेटी की गवाही के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

sagar crime news
सागर क्राइम न्यूज

सागर।रहली थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या की इस वारदात को 13 साल की नाबालिग बेटी ने देख लिया और उसने अपने ही पिता को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मामला जिले के रहली थाना के पटना बुजुर्ग गांव का है. जहां एक महिला का पति उसके चरित्र पर शक करता था और आए दिन झगड़े हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ता गया और आखिरकार पति ने अपनी पत्नी की जीवन लीला समाप्त कर दी.

ये है मामला: रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके के ग्राम पटना बुजुर्ग में में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. मृतिका के पिता करण विश्वकर्मा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दोनों की 13 साल की एक बेटी है. वह एकमात्र घटना के प्रत्यक्षदर्शी है. थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मृतिका के पिता ने बताया है कि दोनों में आए दिन झगड़ा होता था और आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. शनिवार रविवार की दरमियानी रात फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

Read More: ये भी पढ़ें...

नाना के साथ मिलकर बेटी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे: घटना के समय 13 साल की बेटी भी घर पर मौजूद थी. माता पिता के बीच हुए झगड़े की एकमात्र गवाह है. महिला की मौत के बाद बेटी को लगा कि झगड़े के बाद मां सो गई है लेकिन जब सुबह मां नहीं जगी, तो उसने अपने नाना को फोन किया और नाना तत्काल पटना पहुंचे. जिसके बाद दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में सुना और फिर जाकर थाने में रिपोर्ट कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details