ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चलते प्याज से भरा ट्रक पलटा, हाईवे पर प्याज फैलने से आवागमन बाधित - Shivpuri onion truck overturned

शिवपुरी के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर अमोला घाटी के पास प्याज से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से प्याज सड़क पर फैल गया जिससे आवागमन बाधित हो गया. बताया गया कि ट्रक के सामने गाय आ गई थी जिसे बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:55 PM IST

SHIVPURI ONION TRUCK OVERTURNED
प्याज से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा (ETV Bharat)

शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे के अमोला घाटी में प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ट्रक पलटने के बाद उसमें लोड प्याज हाईवे पर पूरी तरह फैल गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया.

गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा (ETV Bharat)

गाय को बचाने में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक जालौन उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसने बताया कि मुंबई से बिहार प्याज लेकर जा रहा था और ट्रक प्याज से भरा था. जब ट्रक हाईवे पर अमोला घाटी के पास पहुंचा तो अचानक गाय सामने आ गई. ड्राइवर विमल कुमार ने बताया कि गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. ट्रक पलटने के बाद उस पर लोड सारा प्याज सड़क पर बिखर गया.

ये भी पढ़ें:

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 12 से ज्यादा बच्चे घायल

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 13 लोगों की मौत

ट्रक पलटने से आवागमन हुआ बाधित

बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के बाद प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गई और कुछ बोरियों के फटने से प्याज भी फैल गया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हाईवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे के अमोला घाटी में प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ट्रक पलटने के बाद उसमें लोड प्याज हाईवे पर पूरी तरह फैल गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया.

गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा (ETV Bharat)

गाय को बचाने में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक जालौन उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसने बताया कि मुंबई से बिहार प्याज लेकर जा रहा था और ट्रक प्याज से भरा था. जब ट्रक हाईवे पर अमोला घाटी के पास पहुंचा तो अचानक गाय सामने आ गई. ड्राइवर विमल कुमार ने बताया कि गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. ट्रक पलटने के बाद उस पर लोड सारा प्याज सड़क पर बिखर गया.

ये भी पढ़ें:

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 12 से ज्यादा बच्चे घायल

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 13 लोगों की मौत

ट्रक पलटने से आवागमन हुआ बाधित

बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के बाद प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गई और कुछ बोरियों के फटने से प्याज भी फैल गया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हाईवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.