शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे के अमोला घाटी में प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ट्रक पलटने के बाद उसमें लोड प्याज हाईवे पर पूरी तरह फैल गई, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया.
गाय को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक जालौन उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसने बताया कि मुंबई से बिहार प्याज लेकर जा रहा था और ट्रक प्याज से भरा था. जब ट्रक हाईवे पर अमोला घाटी के पास पहुंचा तो अचानक गाय सामने आ गई. ड्राइवर विमल कुमार ने बताया कि गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. ट्रक पलटने के बाद उस पर लोड सारा प्याज सड़क पर बिखर गया.
ट्रक पलटने से आवागमन हुआ बाधित
बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के बाद प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गई और कुछ बोरियों के फटने से प्याज भी फैल गया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हाईवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.