मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa News: चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंची गर्भवती महिला से कॉस्टेबल ने की बदसलूकी, बोला- क्या है तेरी औकात, निलंबित

By

Published : Jul 28, 2023, 3:50 PM IST

रीवा में एक पुलिस कॉस्टेबल ने चोरी की एफआईआर लिखने की बजाय एक महिला को थाने से भगा दिया. जिसकी शिकायत के बाद एसपी ने कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. महिला पति के साथ मोबाइल और बाइक की चोरी की रिपोर्ट लिखाने आई थी.

Rewa News
रीवा में कॉस्टेबल ने महिला को थाने से भगाया

रीवा। शहर के समान थाने में गाड़ी और मोबइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने पति के साथ पहुंची गर्भवति महिला का आरोप है कि कॉस्टेबल ने बदसलूकी कर उसे थाने से भगा दिया. पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. महिला के साथ थाने में अभद्रता का वीडियो जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो तत्काल पुलिस अधिक्षक ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित जनता कॉलेज के पास रहने वाली एक महिला के पति की मोटरसाइकल और मोबाइल एक साथ समान थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड से चोरी हुई थी. इसकी रिपोर्ट दर्ज करने महिला अपने पति के साथ समान थाने पहुंची थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे वापस लौटा दिया.

औकात दिखाने की बात: बुधवार की दोपहर दोबारा गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखाने महिला दोबारा अपने पति के साथ थाने पहुंची तो वहां पर मौजूद आरक्षक अभय यादव ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसे थाने से बहार भगा दिया था. आरक्षक द्वारा गर्भवती महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरक्षक महिला के साथ अभद्रता करता दिख रहा था. वीडियो में आरक्षक ने गर्भवती महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की थी और उसे बेइज्जत कर थाने से हट जाने के लिए कहा था. वीडियो में आरक्षक यह भी कहता हुआ दिख रहा था कि "तुम्हारी औकात क्या है, मैं अभी तुम दोनों को अंदर कर दूंगा. चल हट थाने से बाहर." महिला ने कांस्टेबल पर आरोप भी लगाया था कि कांस्टेबल ने उसे जूते मारने की धमकी दी है. ये भी आरोप था कि आरक्षक ने उसका दुपट्टा खींचा. थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल का कहना था कि मामले की जांच की जाएगी.

Also Read

एसपी ने कांस्टेबल को किया निलंबित:गुरूवार को मामले का विडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कांस्टेबल अभय यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए तत्काल उसे निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि समान थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. महिला बाइक और मोबइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थी. जानकारी मिली थी कि पुलिस कर्मी ने उसके साथ अभद्रता की थी. महिला के कथन के अधार पर कांस्टेबल अभय यादव को निलंबित किया गया है. मामले की जांच CSP को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details