मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इसलिऐ बने राजेंद्र शुक्ल डिप्टी CM: जानें क्या है उनके जीवन परिचय, घोषणा होते ही खुशी से झूमे कार्यकर्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:34 AM IST

Rajendra Shukla New Deputy CM Of Madhya Pradesh: जानते हैं क्यों बने राजेंद्र शुक्ल डिप्टी CM क्यों बने, पढ़िए उनके जीवन का परिचय.

Rajendra Shukla New Deputy CM
डिप्टी सीएम बनेंगे राजेंद्र शुक्ल

रीवा।विंध्य के कद्दावर नेता और रीवा विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक चुने गए राजेंद्र शुक्ला को आज डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंप दी गई. भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में घंटों तक चली विधायक दल की बैठक के बाद निर्णय लिया गया. डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद विंध्य सहित रीवा में खुशी माहौल है. राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाए जानें के बाद रीवा के अमहिया स्थित उनके निवास में जमकर आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता शहर के शिल्पी प्लाजा बजार के मुख्य चौराहे पर थिरकते हुए नजर आए जमकर अतिशबाजी भी की.

डिप्टी सीएम बनेंगे राजेंद्र शुक्ल

2003 में पहली बार राजेंद्र शुक्ल बने विधायक:बता दें की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट से पांचवी बार बीजेपी के विधायक चुने गए हैं, इसके बाद उन्हें मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें की राजेंद्र शुक्ला ने 2003 में पहली बार रीवा विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा और लगातार जीत का ताज अपने सर पर रखते गए. 2003 में पहली जीत हसिल करने के बाद बर्ष 2004 में जब प्रदेश में उमा भारती की सरकार थी, तब राजेंद्र शुक्ला को पहली बार स्वतंत्र राज्य मंत्री बनाया गया था.

लागातार मिला मंत्री पद और बढ़ता गया राजेंद्र शुक्ल का कद:इसके बाद से हर बार उन्हें मंत्री पद सौंपा गया. स्वतंत्र मंत्री बनाए जाने के बाद उन्हें नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज मंत्री का पद मिला. इसके बाद 2008 में एहतियासिक जीत हसिल करने के बाद उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन एवं खनिज मंत्री बनाया गया. 2012 में शिवराज मंत्री मंडल के विस्तार में पदोन्नति करके राजेंद्र शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया जिसके बाद उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव में तीसरी बार सरकार में उन्हे खनिज, जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन नवीनीकरण ऊर्जा एवं उद्योग मंत्री बनाया गया.

डिप्टी सीएम के बनने के बाद रीवीवीमें सरपाक ूना खाच

15 महीने कांग्रेस की सरकार इसके बाद फिर बने मंत्री:वर्ष 2018 की अगर बात के जाए तो चौथी बार उन्होने ने अपनी जीत दर्ज कराई लेकिन प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बन गई जिसकी वजह से राजेंद्र शुक्ल को विधायक के पद पर ही रहना पड़ा. लेकिन 15 महिने के अंतराल में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई. इसके बाद प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार गठित हुइ जिसके बाद 2023 विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार में राजेंद्र शुक्ला को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग का मंत्री बनाया गया. इसके बाद 2023 के विधान सभा चुनाव हुए और राजेंद्र शुक्ल ने अपनी जिमीदारियो का निर्वहन करते हुए विंध्य में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई.

इस बार के विधानसभा चुनाव में पांचवीं बार बने रीवा के विधायक:राजेंद्र शुक्ल ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 21339 मतो से कांग्रेस प्रत्यासी को हराया था. और अपनी जीत दर्ज कराई थी उन्हें 77680 मत प्राप्त हुए थे. राजेंद्र शुक्ल ने बड़ी बहुमत से जीत हसिल की और पांचवीं बार जीत दर्ज कराने का गौरव हासिल किया और अपनी जीत का श्रेय रीवा की जनता को दिया. बर्ष 2018 में भी राजेंद्र शुक्ला ने रीवा की आठों सीटे बीजेपी के खाते में डाली थी. और एक बार फिर 2023 के संपन्न हुए विधान चुनाव में रीवा की 7 सीटे बीजेपी के खाते में डाल दीं. इसके बाद आज उन्हे डिप्टी सीएम बनाए जानें की घोषणा की गई.

Also Read:

03 अगस्त 1964 को रीवा में जन्मे थे राजेंद्र शुक्ल:राजेंद्र शुक्ला का जन्म रीवा में 03 अगस्त 1964 को हुआ था इनकी प्राथमिक शिक्षा रीवा के महारानी प्रवीण कुमारी विद्यालय से हुई थी जिसके बाद राजेंद्र शुक्ल ने वर्ष 1986 में रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज से बैचुलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इस दौरान राजेंद्र शुक्ल 1985 और 86 में इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के छात्र संघ के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए तथा बर्ष 1998 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए गए. वर्ष 2003 में रीवा विधान सभा सीट से सर्वाधिक वोटो के प्रतिषत के आधार पर चुनाव जीतकर पहली मर्तबा विधाक बने.

पिता जानें माने कांट्रेक्टर बेटा इंजीनियर और अब डिप्टी सीएम:राजेन्द्र शुक्ल के पिता भईया लाल शुक्ला प्रदेश एक बड़े कांट्रेक्टर थे जिनकी ईमानदारी और कार्य करने की चर्चा समूचे प्रदेश में आज भी की जाती है. राजेंद्र शुक्ला के कार्यकाल के दौरान रीवा को कई बड़ी सौगाते मिली जिससे आज रीवा की गिनती महानगरो में होने लगी है. रीवा के गुढ़ मे एशिया के दूसरा सबसे बडा सोलर पॉवर प्लांट स्थापित हुआ, रीवा में स्पोर्टस कांप्लेक्स का निमार्ण हुआ. इसके अलावा बीहर नदी में भव्य इको पार्क का निर्माण, मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी का निर्माण हुआ, सुपर स्पेशलिटी हॉपिटल, हवाई अड्डे की सौगात, कृष्णा राजकपूर एडिटोरियम, शहर में तीन फ्लाई ओवर की सौगात के अलावा अन्य निमार्ण कार्य राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा कराए गए.

डिप्टी सीएम के घर और बजार में फोड़े गए पटाखे

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बनाया जश्न जमकर नाचे और की आतिशबाजी:राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाएं जानें की घोषणा के बाद आज भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी के लहर दौड़ पड़ी जिसके बाद अमहिया स्थित राजेंद्र शुक्ला के निवास पर जमकर आतिशबाजी की गई और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. इस मौके पर राजेद्र शुक्ल के करीबी और उनके रिश्तेदार भी उपस्थित रहे. इसके अलावा कई कार्यकर्ताओ ने नेता को डिप्टी से सीएम बनाएं जाने की खुशी में शहर के शिल्पी प्लाज़ा बाजार में आतिशबाजी के और जमकर थिरके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details