मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिव की नगरी देवतालाब में शाह की चुनावी सभा, गृह मंत्री सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी को घेरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी के रीवा पहुंचे. यहां अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को आड़े हाथ लिया.

Amit Shah
अमित शाह

रीवा।मध्य प्रदेश में अगामी 17 नवंबर को विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे तमाम राजनीतिक दल चुनावी दंगल में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए दिखाई दे रही है. सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर भी लगातार रैलियां और चुनावी सभाओं को संबोधित करने प्रदेश के अलग-अलग विधनसभा सीटो में पहुंच रहे है. विश्व की सबसे खास सीट देव तलाब में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

अमित शाह ने की प्रदेश की सबसे खास सीट में चुनावी सभा: समूचे मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट है. इन सीटों में सबसे खास सीट देवतालाब विधानसभा सीट. वह इसलिऐ की इस सीट पर 2008 से लगातार बीजेपी विधायक गिरीश गौतम का कब्जा है. लागातार जीत हासिल करने के चलते पिछली बार 2018 के चुनाव के बाद गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष का पद सौंपा गया. जिससे यह सीट प्रदेश में सबसे खास सीट बन गई है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया और चुनावी मैदान पर उतारा. लेकिन इस इस बार देवतालाब विधानसभा सीट में काका और भतीजे के बीच चुनावी दंगल देखा जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस ने सियासी दांव-पेंच चलकर गिरिश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है. अब दोनों के बीच सियासी टक्कर देखी जा रही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर घेरा: विधानसभा चुनाव के चुनावी प्रचार थमने के एक दिन पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह आज देवतालाब विधानसभा पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी गिरीश गौतम के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की यह चुनाव दो खेमों के बीच में है. एक खेमा है परिवारवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में कांग्रेस तीन परिवारों से शासन करना चाहती है. एक तो कमलनाथ और नकुलनाथ, कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है.

मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्वजय सिंह को घेरा:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की सोनिया गांधी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. जो पार्टी अपने बेटों के लिए राजनीति में है. वो पार्टी आपका भला कर सकती है क्या. इंडिया गठबंधन को लेकर अमित शाह ने कहा की 10 सालों तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. मनमोहन सिंह के 10 साल के शासन में कमलनाथ आप जवाब दीजिए कितने रुपए अपने मध्य प्रदेश को ग्रांट के रूप में दिए.

कमलनाथ से मांगा जवाब, खुद को बताया बनिए का बेटा: गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मैं 15 दिनों से पूछ रहा हूं लेकिन कमलनाथ जवाब नहीं दे रहे हैं. वो जवाब देंगे भी नहीं, लेकिन मैं भी बनिए का बेटा हूं. आज जवाब लेकर आपके समाने आया हूं. देवतालाब वालों 10 साल के अंदर कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपए ही दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल बनाम 9 साल में 2 लाख करोड़ से बढ़ाकर 6 लाख 33 हजार करोड़ रुपए देने का काम मोदी सरकार ने किया है और ये कांग्रेस और कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटकर पार्टी ATM बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया.

राहुल गांधी पर हमलावर हुए अमित शाह: गृहमंत्री ने कहा की राहुल बाबा को किसी ने लिख कर दे दिया है कि ओबीसी और पिछड़ा वर्ग की बात करने से ज्यादा वोट मिलता है. तो राहुल बाबा बोलते ही जा रहे हैं. मैं राहुल को कहने आया हूं कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग की विरोधी पार्टी है. सबसे पहले काका साहेब कालेलकर की रिपोर्ट को दबाकर ये कांग्रेस पार्टी ने रखा. मंडल कमीशन को आपने लागू नहीं किया. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का लागू करने का विरोध किया. इसके पीछे मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दे कर, पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता देने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया. मुझे बताओ जरा ये कश्मीर हमारा है की नहीं. धारा 370 हटने चाहिए थी कि नहीं हटने चाहिए थी.

धारा 370 को कांग्रेस ने 70 सालो तक बच्चे की तरह पाला:धारा 370 को कांग्रेस पार्टी ने अनवरश बच्चों की तरह 70 साल से गोदी में पाल कर रखा थै. आपने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया 5 अगस्त 2019 को मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया. हमेशा के लिए कश्मीर को अपना बना लिया. उस समय जब मैं बिल लेकर पार्लियामेंट में खड़ा हुआ तो राहुल बाबा क्या भाषण कर रहे थे कि मत हटाओ धारा 370 खून की नदियां बह जाएगी. 5 साल हो गए धारा 370 हटा दी खून की नदियां छोड़ो कंकर चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details