मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ में मतदान करते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, दो लोगों के खिलाफ बना केस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 1:59 PM IST

राजगढ़ जिले में वोट डालते समय फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मतदाताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल ऐसे 2 मतदाताओं के खिलाफ केस बनाया गया है.

While voting photographs taken
राजगढ़ में मतदान करते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्टर किए

राजगढ़।जिले में 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में छुटपुट घटनाए देखने को मिली और 84 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हुआ. महिलाओं ने अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया, लेकिन कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उलंघन किया. इन लोगों ने मतदान करते हुए फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. अब इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ईवीएम पर वोटिंग के दौरान ली फोटो :राजगढ़ जिले के दो मतदाताओं पर आरोप है कि उनके द्वारा निर्वाचन आयोग की गोपनीयता भंग करते हुए मतदान करने के दौरान ईवीएम की बैलेट यूनिट का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई. छापीहेड़ा वा मलावर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शिकायती प्रतिवेदन संबंधित थानों में दिया गया था, जिसके आधार पर दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

ALSO READ:

गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां :गौरतलब है कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को मतदान केंद्र के बाहर ही रोका जा सके, लेकिन ऐसा न करते हुए मतदान केंद्रों तक मतदाता मोबाइल फोन लेकर पहुंचे और नियमों का उलंघन करते हुए तस्वीर भी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड भी की. इसके बाद उन पर अब कार्रवाई की जा रही है. जिला उप निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शिव प्रसाद मंडराह का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से पूछेंगे कि आखिर कहां चूक हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details