राजगढ़ जिले में बीजेपी पार्षद का वीडियो वायरल "हम कराते हैं फर्जी वोटिंग, कहीं भी करो शिकायत"
Published: Nov 18, 2023, 3:13 PM


राजगढ़ जिले में बीजेपी पार्षद का वीडियो वायरल "हम कराते हैं फर्जी वोटिंग, कहीं भी करो शिकायत"
Published: Nov 18, 2023, 3:13 PM

राजगढ़ जिले के तलेन में बीजेपी पार्षद का वायरल वीडियो चर्चा में है. वीडियो में वह कह रहे हैं कि वह फर्जी वोटिंग करवाते हैं. वह किसी शिकायत से नहीं डरते. वहीं, इस मामले में कांग्रेस के नेता किनारा काट रहे हैं. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शिकायत करने से भी इनकार किया है.
राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलेन नगर के पोलिंग क्रमांक 31 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी पार्षद यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह हमेशा ही फर्जी वोट करवाते हैं. चाहे जहां शिकायत करो. वहीं, इस मामले में कांग्रेस के जिम्मेदार पद पर बैठे पदादिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जिले में यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
पोलिंग के दौरान का वाकया : वायरल वीडियो में गमछा डाले हुए नजर आ रहा शख्स भारतीय जनता पार्टी के तलेन नगर से वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद महेश यादव हैं. यह भी बताया जा रहा है कि मतदान वाले दिन नगर के पोलिंग क्रमांक 31 पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट द्वारा फर्जी मतदान करने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जा रही थी, जिसको लेकर पार्षद महेश यादव भड़क गए और मौजूदा भीड़ के सामने ही यह कहने लगे कि हम तो हमेशा फर्जी मतदान करवाते हैं, जहां चाहे वहां शिकायत कर दो.
कांग्रेस नेताओं ने किया किनारा : इस मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर पालीवाल से जब बात करने का प्रयास किया गया तो वह किनारा काटते दिखे. उनका कहना है कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष और उक्त वायरल वीडियो में नजर आ रहे पार्षद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. यही बताया गया है. उन लोगों का आपस में समझोता भी हो गया. वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज शफीक का कहना है कि नगर की 31 नंबर पोलिंग पर भाजपा के लोग फर्जी मतदान करवा रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी. इसी दौरान भाजपा पार्षद ये सब कहने लगे. उन्होंने इस मामले की शिकायत करने से इनकार कर दिया.
