मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Surendra Patwa Interview: सुरेन्द्र पटवा ने किया प्रचंड बहुमत से जीत का दावा, जनता नहीं आएगी कांग्रेस के बहकावे में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 4:18 PM IST

BJP will Win With majority in Bhojpur: रायसेन जिले में आने वाली चार विधानसभाओं में से एक भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के उमराव गंज में भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा द्वारा लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा था. इस बीच भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा ने ईटीवी भारत के साथ चर्चा करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही बीजेपी की जीत को दोहराने का दावा भी किया.

surendra patwa interview with etv bharat
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा से खास बातचीत

रायसेन।मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियों अपने उम्मीदवारों को जिताने में लगी हुई हैं. बात अगर मध्य प्रदेश की भोजपुर विधानसभा की की जाए तो यह हमेशा से भाजपा का गढ़ रही है. इस क्षेत्र से मध्य प्रदेश के पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा और कई भाजपा उम्मीदवार विजयी होते आए हैं. पिछले तीन बार से यहां बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा ने अपनी जीत दर्ज कराई है. पर इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सुरेंद्र पटवा के विरोध में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल को खड़ा किया है, जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सुरेंद्र पटवा के सामने राजकुमार पटेल: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा ने यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को पिछले चुनाव में भारी मतों से मात दी थी. 2023 में होने वाले चुनाव में यहां से कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री रहे राजकुमार पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अब देखना होगा कि भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सेंध लगा पाती है या फिर भाजपा फिर से यहां जीत का परचम लहराएगी. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की खास बातचीत भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा से हुई.

विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है भाजपा:भोजपुर से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा से जब ईटीवी भारत ने सीधे सवाल किया तो सुरेंद्र पटवा ने कहा कि ''भाजपा हमेशा से विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ी है और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव जीती है. क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए गए हैं.'' सुरेंद्र पटवा का दावा है कि यहां से फिर से भाजपा विजय का परचम लहराएगी.

चुनाव की तैयारी पर बोले सुरेंद्र पटवा:भोजपुर विधानसभा में चुनावी तैयारी को लेकर जब सुरेंद्र पटवा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी की तैयारी कभी बंद नहीं होती. लगातार सरकार और संगठन निरंतर कार्य करती रहती है. मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश संगठन मंत्री के नेतृत्व में हम निरंतर भोजपुर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. बात चाहे भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की हो चाहे मध्य प्रदेश की. हम चारों तरफ विकास कर रहे हैं. हमें हर बार जनता का अपूर्ण समर्थन मिलता है.''

कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पर बोले पटवा:कांग्रेस से अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार पटेल के चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व सांस्कृतिक मंत्री और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि ''राजकुमार पटेल पिछले 17 सालों से बनवास में रहे हैं. साथ ही 30 साल से वह क्षेत्र में नहीं आए हैं. 1990 में स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के विरोध इन्हें चुनाव लड़ा था, उससमय भी उन्होंने हार का मुंह देखा था.''

Also Read:

कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा: भाजपा के घोषणा पत्र की अगर बात की जाए तो बीजेपी कभी घोषणा नहीं करती, भाजपा काम करती है. कांग्रेस का घोषणा पत्र कुल मिलाकर दिखावा है. मुझे लगता है कि कांग्रेस का कुछ ऐसा हो गया है कि जनता से कुछ भी कह लो कुछ भी कर लो जनता उनके बहकावे में आ जाएगी, पर यह उनका भ्रम है. जनता जागरुक हो चुकी है उनके एक वोट का क्या महत्व है उन्हें पता है.'' सुरेंद्र पटवा ने दावा किया है कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पहले से अधिक प्रचंड बहुमतों से जीतेगी.

कर्ज के मसले पर बोले पटवा:भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा से जब उनके ऊपर कर्ज से संबंधित सवाल किए गए तो सुरेंद्र पटवा ने कहा कि ''मैंने व्यवसाय के लिए कर्ज लिया था, जिसे मैं चुका भी रहा हूं यह मेरा निजी कर्ज है, मैं स्वयं व्यवसाय हूं और व्यवसाय में लाभ हानि होते रहते हैं यह मेरा व्यक्तिगत मामला है.''

जीत का परचम लहराएगी भाजपा: भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा से हुई बात में सुरेंद्र पटवा ने दावा किया कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एक बार पुनः परचम लहराएगा. अब देखना होगा कि भाजपा उम्मीदवार के दागों में कितनी सच्चाई है. मतदाता अपना क्या रुख करते हैं क्या यहां से बीजेपी की जीत होगी या कांग्रेस की हर यह तो आने वाले परिणाम ही बताएंगे.

Last Updated : Oct 30, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details