मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत एक घायल

By

Published : Nov 7, 2020, 8:12 PM IST

देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरबासिन गांव में पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई, जिसमें रब्बो गुर्जर नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजवीर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया.

One person killed and one injured by gunfire in land dispute in morena
जमीनी विवाद में चली गोली

मुरैना।देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरबासिन गांव में पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई, जिसमें रब्बो गुर्जर नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजवीर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, घटना के बाद पुलिस ने एक टीम गांव में तैनात कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस पार्टियां भी रवाना कर दी गई है.

जमीनी विवाद में चली गोली

जानकारी के अनुसार बरवासिन गांव में रहने वाले कल्ली गुर्जर और राजवीर गुर्जर के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. जिसके बाद हाल ही में उनके बीच झगड़ा भी हुआ था. शनिवार को कल्ली गुर्जर और उनके साथियों ने राजवीर गुर्जर को रास्ते में घेरकर गोलीबारी कर दी. घटना के समय बीच-बचाव करने आये राजवीर के जीजा रब्बो गुर्जर के गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजवीर गुर्जर गंभीर घायल हो गया.

पुलिस जांच में जुटी

राजवीर के मुताबिक 25-30 राउंड गोली चलाई गई है. वहीं इस मामले में एएसपी हंसराज सिंह का कहना है कि कल्ली गुर्जर और राजवीर गुर्जर के बीच कोई शादी संबंध ओर रास्ते का विवाद बता रहे हैं, जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच ये गोलीबारी हुई. हंसराज सिंह ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर इसलिए भी लगता है कि आचार संहिता के समय जब सभी हथियार थानों में जब्त कर लिए गए हैं, तो ऐसे में इस तरह से हथियारों का इस्तेमाल कर अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इनके पास ये हथियार आ कहा से रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details