मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Water Logging: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में मंत्री के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला

By

Published : Aug 4, 2022, 9:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुरैना में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने जौरा रोड पर प्रदर्शन किया. लोगों के अनुसार सड़क पर हो रहे जलभराव से आए दिन वाहन चालक गड्डों में फंस कर गिर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. (Morena Water Logging) (MP Heavy Rain) (Morena Heavy Rain) (Morena Villagers Protest)

मुरैना।तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. (Morena Water Logging) जौरा रोड पर सोलंकी पेट्रोल पम्प के पास जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. (Morena Villagers Protest) लोगों ने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेरुखी को लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की. इनका आरोप है कि, केंद्रीय मंत्री उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं. (MP Heavy Rain)

मुरैना में जलभराव की समस्या

धरने पर बैठे स्थानीय लोग: गुरुवार दोपहर मुरैना में तेज बारिश होने की बजह से जौरा रोड पर सोलंकी पेट्रोल पम्प के सामने स्टेट हाईवे पर पानी भर गया. इससे परेशान लोगों ने एकत्रित हो गए. ये निगम कमिश्नर और स्थानीय सांसद, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पानी में बैठ कर धरना देने लगे. स्थानीय लोगों ने पानी मे बैठकर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान स्टेट हाईवे पर जाम लग गया.(Morena Heavy Rain)

मुरैना में जलभराव की समस्या

ग्रामीणों का 'जल सत्याग्रह', जलभराव की समस्या के विरोध में उतरे, गंदे पानी में लेटकर जताया विरोध, VIDEO देखें

केंद्रीय मंत्री की बेरुखी का आरोप: प्रदर्शन की खबर लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नगर निगम कमिश्नर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लोगों का आरोप है कि, केंद्रीय मंत्री की बेरुखी के चलते लोग इस तरह से परेशान हो रहे है. एक तरफ केंद्रीय मंत्री चम्बल से पानी लाने की बात करते है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर में जल भराव की समस्या से लोग परेशान है. पहले वे जल भराव की समस्या का हल निकालें, इसके बाद चम्बल से पानी लाने की बात करें. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो बीजेपी को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा. रोड पर जलभराव के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क पर पानी भरने की वजह से दोनो ओर से वाहनों की आवाजाही रुक जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details